Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Updated on: March 03, 2023 14:19 IST
  • इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी । आइए जानते हैं टीम इंडिया की इस हार के 5 बड़े कारण:-
    Image Source : pti
    इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी । आइए जानते हैं टीम इंडिया की इस हार के 5 बड़े कारण:-
  • 1. पिच में अत्यधिक स्पिन: इंदौर की पिच नागपुर और दिल्ली में हुए टेस्ट मैच की पिच से ज्यादा टर्निंग ट्रैक वाली थी। इस मैच के पहले दिन ही 14 विकेट गिर गए और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। भारत में पिछले कुछ सालों से ऐसे ट्रैक देखने को मिल रहे हैं। इस बार भारतीय टीम अपनी पिच की रणनीति में खुद ही फंस गई और मुकाबला उसे गंवाना पड़ा।
    Image Source : AP
    1. पिच में अत्यधिक स्पिन: इंदौर की पिच नागपुर और दिल्ली में हुए टेस्ट मैच की पिच से ज्यादा टर्निंग ट्रैक वाली थी। इस मैच के पहले दिन ही 14 विकेट गिर गए और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। भारत में पिछले कुछ सालों से ऐसे ट्रैक देखने को मिल रहे हैं। इस बार भारतीय टीम अपनी पिच की रणनीति में खुद ही फंस गई और मुकाबला उसे गंवाना पड़ा।
  • 2. खराब बल्लेबाजी: भारतीय टीम इंदौर टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर कुल 100 ओवर भी नहीं खेल सकी। पहली पारी में टीम 109 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में भी सिर्फ 163 रन बनाकर टीम ऑलआउट हुई। खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया की इस हार की सबसे बड़ी वजह रही।
    Image Source : AP
    2. खराब बल्लेबाजी: भारतीय टीम इंदौर टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर कुल 100 ओवर भी नहीं खेल सकी। पहली पारी में टीम 109 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में भी सिर्फ 163 रन बनाकर टीम ऑलआउट हुई। खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया की इस हार की सबसे बड़ी वजह रही।
  • 3. भरत ने किया निराश: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण टीम से बाहर हैं। उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल रहा है। पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में लगातार निराश किया है। वहीं पंत की कमी टीम इंडिया को बहुत खली। खासतौर से तब जब नाथन लायन आग उगल रहे थे और उनके खिलाफ पंत का रिकॉर्ड बेहतरीन है। भरत ने इस पूरी सीरीज की पांच पारियों में अभी तक सिर्फ 57 रन बनाए हैं।
    Image Source : AP
    3. भरत ने किया निराश: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण टीम से बाहर हैं। उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल रहा है। पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में लगातार निराश किया है। वहीं पंत की कमी टीम इंडिया को बहुत खली। खासतौर से तब जब नाथन लायन आग उगल रहे थे और उनके खिलाफ पंत का रिकॉर्ड बेहतरीन है। भरत ने इस पूरी सीरीज की पांच पारियों में अभी तक सिर्फ 57 रन बनाए हैं।
  • 4. कप्तानी में गलतियां: इस सीरीज में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद पहली बार कप्तान रोहित शर्मा के फैसलों पर भी सवाल उठे। भारतीय टीम ने पहली पारी में तीन डीआरएस खराब कर दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में जडेजा को अय्यर से ऊपर भेजा गया। इन फॉर्म अक्षर पटेल 9वें नंबर पर आए और आखिरी में नाबाद लौटे। यह सब फैसले कहीं ना कहीं टीम पर भारी पड़ गए।
    Image Source : AP
    4. कप्तानी में गलतियां: इस सीरीज में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद पहली बार कप्तान रोहित शर्मा के फैसलों पर भी सवाल उठे। भारतीय टीम ने पहली पारी में तीन डीआरएस खराब कर दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में जडेजा को अय्यर से ऊपर भेजा गया। इन फॉर्म अक्षर पटेल 9वें नंबर पर आए और आखिरी में नाबाद लौटे। यह सब फैसले कहीं ना कहीं टीम पर भारी पड़ गए।
  • 5. अक्षर पटेल की बेअसर गेंदबाजी: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मिलकर इस सीरीज के तीन मैचों में 39 विकेट झटके हैं। 21 विकेट जडेजा ने लिए हैं तो 18 विकेट अश्विन ने झटके। पर अक्षर पटेल बतौर बल्लेबाज तो नजर आए लेकिन बतौर गेंदबाज वो बेअसर दिखे हैं। उन्होंने उस वक्त गेंदबाजी में कुछ खास नहीं किया जब अश्विन और जडेजा को विकेट नहीं मिल रहे थे। टीम इंडिया सिर्फ इन दो प्रमुख गेंदबाजों पर ही नहीं निर्भर कर सकती। तीसरे स्पिनर को भी कार्य करना होगा।
    Image Source : AP
    5. अक्षर पटेल की बेअसर गेंदबाजी: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मिलकर इस सीरीज के तीन मैचों में 39 विकेट झटके हैं। 21 विकेट जडेजा ने लिए हैं तो 18 विकेट अश्विन ने झटके। पर अक्षर पटेल बतौर बल्लेबाज तो नजर आए लेकिन बतौर गेंदबाज वो बेअसर दिखे हैं। उन्होंने उस वक्त गेंदबाजी में कुछ खास नहीं किया जब अश्विन और जडेजा को विकेट नहीं मिल रहे थे। टीम इंडिया सिर्फ इन दो प्रमुख गेंदबाजों पर ही नहीं निर्भर कर सकती। तीसरे स्पिनर को भी कार्य करना होगा।