Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के पांच यादगार लम्हे, 7 जनवरी का दिन है बेहद खास

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के पांच यादगार लम्हे, 7 जनवरी का दिन है बेहद खास

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: January 07, 2023 18:43 IST
  • आज है 7 जनवरी 2023 लेकिन आज से 4 साल पहले इसी तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। भारतीय टीम ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी थी। यानी श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें भी कभी ऐसा नहीं कर पाई थीं। आइए इस मौके पर जानते हैं भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच बड़ी जीत के बारे में :-
    Image Source : Getty Images
    आज है 7 जनवरी 2023 लेकिन आज से 4 साल पहले इसी तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। भारतीय टीम ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी थी। यानी श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें भी कभी ऐसा नहीं कर पाई थीं। आइए इस मौके पर जानते हैं भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच बड़ी जीत के बारे में :-
  • 2nd Test, 2003 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): दिसंबर 2003 में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे यादगार जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकी पॉन्टिंग के 242 रन की बदौलत 556 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में 523 रन बनाए और राहुल द्रविड़ ने 233 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अजीत अगरकर ने 6 विकेट लेकर 196 रनों पर समेट दिया। भारत ने फिर 230 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जिसमें द्रविड़ ने नाबाद 72 रन बनाए।
    Image Source : ICC
    2nd Test, 2003 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): दिसंबर 2003 में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे यादगार जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकी पॉन्टिंग के 242 रन की बदौलत 556 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में 523 रन बनाए और राहुल द्रविड़ ने 233 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अजीत अगरकर ने 6 विकेट लेकर 196 रनों पर समेट दिया। भारत ने फिर 230 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जिसमें द्रविड़ ने नाबाद 72 रन बनाए।
  • 3rd Test, 2007 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): इस लो स्कोरिंग मैच में द्रविड़ (93) और वसीम जाफर (71) ने भारत को पहली पारी में 330 रनों तक पहुंचाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 रनों पर ढेर हो गई, आरपी सिंह (4/68) ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। वीवीएस लक्ष्मण (79) की मदद से भारत ने 412 रन की दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 413 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 340 रनों पर ऑल आउट हो गई। आरपी सिंह और इशांत शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से मेजबान टीम को काफी परेशान किया।
    Image Source : ICC
    3rd Test, 2007 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): इस लो स्कोरिंग मैच में द्रविड़ (93) और वसीम जाफर (71) ने भारत को पहली पारी में 330 रनों तक पहुंचाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 रनों पर ढेर हो गई, आरपी सिंह (4/68) ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। वीवीएस लक्ष्मण (79) की मदद से भारत ने 412 रन की दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 413 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 340 रनों पर ऑल आउट हो गई। आरपी सिंह और इशांत शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से मेजबान टीम को काफी परेशान किया।
  • 3rd Test, 2018 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): यह वही टेस्ट मैच था जिसके बाद भारत ने 7 जनवरी 2019 का दिन इतिहास के पन्ने पर अमर कर दिया होगा। इस टेस्ट जीत ने भारत को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली सीरीज जीतने में मदद की। चेतेश्वर पुजारा (106) और जसप्रीत बुमराह (9/86 के मैच के आंकड़े) ने भारत को मेजबानों के लिए 399 रनों का लक्ष्य देने में मदद की और उन्हें सिर्फ 261 रनों पर समेट दिया। भारत ने यह मैच 137 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
    Image Source : ICC
    3rd Test, 2018 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): यह वही टेस्ट मैच था जिसके बाद भारत ने 7 जनवरी 2019 का दिन इतिहास के पन्ने पर अमर कर दिया होगा। इस टेस्ट जीत ने भारत को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली सीरीज जीतने में मदद की। चेतेश्वर पुजारा (106) और जसप्रीत बुमराह (9/86 के मैच के आंकड़े) ने भारत को मेजबानों के लिए 399 रनों का लक्ष्य देने में मदद की और उन्हें सिर्फ 261 रनों पर समेट दिया। भारत ने यह मैच 137 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
  • 2nd Test, 2020-21 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): 36 रन पर ऑल आउट होने और पहला टेस्ट 8 विकेट से हारने के बाद सभी ने भारतीय टीम से इस दौरे पर उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन से वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने 112 रनों की कप्तानी पारी खेली। भारत ने 70 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए आठ विकेट शेष रहते हुए आसानी से जीत हासिल की।
    Image Source : ICC
    2nd Test, 2020-21 (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): 36 रन पर ऑल आउट होने और पहला टेस्ट 8 विकेट से हारने के बाद सभी ने भारतीय टीम से इस दौरे पर उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन से वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने 112 रनों की कप्तानी पारी खेली। भारत ने 70 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए आठ विकेट शेष रहते हुए आसानी से जीत हासिल की।
  • 4th Test, 2020-21(भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): सिडनी टेस्ट में ड्रॉ के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। फिर गाबा टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड प्रदर्शन और ऋषभ पंत की 89 रनों की पारी की मदद से भारत ने 328 के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से गाबा का घमंड तोड़ते हुए यहां पहला टेस्ट मैच जीता। 32 वर्षों में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराने वाली एकमात्र टीम बन गई और सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
    Image Source : ICC
    4th Test, 2020-21(भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा): सिडनी टेस्ट में ड्रॉ के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। फिर गाबा टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड प्रदर्शन और ऋषभ पंत की 89 रनों की पारी की मदद से भारत ने 328 के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से गाबा का घमंड तोड़ते हुए यहां पहला टेस्ट मैच जीता। 32 वर्षों में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराने वाली एकमात्र टीम बन गई और सीरीज को 2-1 से जीत लिया।