ऑस्ट्रेलिया ने इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ने 46 के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर (3) और फिच (19) को आउट कर दबाव में डाला।
Image Source : BCCI
शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 127 रन की बड़ी साझेदारी हुई। रनों की गति को तेज करने के प्रायस में लाबुशेन 54 के स्कोर पर जडेजा का शिकार बने।
Image Source : BCCI
लगातार विकेट गिरने के बावजूद स्मिथ टिके रहे और उन्होंने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा। आउट होने से पहले स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकासन पर 286 रन बनाए।
Image Source : BCCI
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए और जडेजा को दो विकेट मिले। इसके अलावा सैनी और कुलदीप ने भी एक-एक विकेट चटकाएं।
Image Source : BCCI
287 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ऐगर ने पहला झटका केएल राहुल (19) के रूप में दिया, उस समय भारत का स्कोर 69 रन था।
Image Source : BCCI
इसके बाद भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (119) और विराट कोहली (89) ने रन बनाने का जिम्मा उठाया और दोनों के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। अंत में अय्यर के 44 और पांडे के 8 रन के दम पर भारत ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीता।
Image Source : BCCI
भारत ने इसी जीत के साथ घर पर जीत का दोहरा शतक भी लगाया, इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने कंगारुओं को 2-1 से सरीजी में मात दी।