Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs AUS 3rd ODI : भारत ने घर पर जीता 200वां मैच, ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से पछाड़ा

IND vs AUS 3rd ODI : भारत ने घर पर जीता 200वां मैच, ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से पछाड़ा

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 19, 2020 22:36 IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ने 46 के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर (3) और फिच (19) को आउट कर दबाव में डाला।
    Image Source : BCCI

    ऑस्ट्रेलिया ने इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत ने 46 के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर (3) और फिच (19) को आउट कर दबाव में डाला।

  • शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 127 रन की बड़ी साझेदारी हुई। रनों की गति को तेज करने के प्रायस में लाबुशेन 54 के स्कोर पर जडेजा का शिकार बने।
    Image Source : BCCI

    शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 127 रन की बड़ी साझेदारी हुई। रनों की गति को तेज करने के प्रायस में लाबुशेन 54 के स्कोर पर जडेजा का शिकार बने।

  • लगातार विकेट गिरने के बावजूद स्मिथ टिके रहे और उन्होंने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा। आउट होने से पहले स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकासन पर 286 रन बनाए।
    Image Source : BCCI

    लगातार विकेट गिरने के बावजूद स्मिथ टिके रहे और उन्होंने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा। आउट होने से पहले स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकासन पर 286 रन बनाए।

  • भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए और जडेजा को दो विकेट मिले। इसके अलावा सैनी और कुलदीप ने भी एक-एक विकेट चटकाएं।
    Image Source : BCCI

    भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए और जडेजा को दो विकेट मिले। इसके अलावा सैनी और कुलदीप ने भी एक-एक विकेट चटकाएं।

  • 287 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ऐगर ने पहला झटका केएल राहुल (19) के रूप में दिया, उस समय भारत का स्कोर 69 रन था। 
    Image Source : BCCI

    287 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ऐगर ने पहला झटका केएल राहुल (19) के रूप में दिया, उस समय भारत का स्कोर 69 रन था। 

  • इसके बाद भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (119) और विराट कोहली (89) ने रन बनाने का जिम्मा उठाया और दोनों के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। अंत में अय्यर के 44 और पांडे के 8 रन के दम पर भारत ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीता।
    Image Source : BCCI

    इसके बाद भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (119) और विराट कोहली (89) ने रन बनाने का जिम्मा उठाया और दोनों के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। अंत में अय्यर के 44 और पांडे के 8 रन के दम पर भारत ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीता।

  • भारत ने इसी जीत के साथ घर पर जीत का दोहरा शतक भी लगाया, इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने कंगारुओं को 2-1 से सरीजी में मात दी।
    Image Source : BCCI

    भारत ने इसी जीत के साथ घर पर जीत का दोहरा शतक भी लगाया, इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने कंगारुओं को 2-1 से सरीजी में मात दी।