ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने आईपीएल-9 में पहली बार पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे हैं।
हाल ही में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया। उस्मान ख्वाजा का यह डेब्यू मैच था, जिसमें ख्वाजा ने अपने पहले ही मैच में 30 रन बनाए।
उस्मान ख्वाजा ने अपने प्रदर्शन से तो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा ही हैं साथ ही वह इन दिनों ट्विटर पर किए जाने वाले अपने ट्वीट के कारण भी लोगों की जदरों में छाए हुए हैं।
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, पुणे की टीम ख्वजा के खेलने की उम्मीद में हैं, अच्छा है मैं घर लौट जाऊं।
उस्मान ख्वाजा ने ये ट्वीट इसलिए किया था क्योंकि उन्हें टीम की जो जर्सी पहनने के लिए मिली थी, उसमें स्पेलिंग मिस्टेक थी। जर्सी में KHWAJA लिखा हुआ था, जबकि, उस्मान ख्वाजा अपने नाम की स्पेलिंग में KHAWAJA लिखते हैं।
इसके बाद डेविड वॉर्नर ने ख्वाजा को ट्वीट करके पॉजिटिव साइड दिखाया। बाद में ख्वाजा ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, गलती का पॉजिटिव साइड दिखाने के लिए शुक्रिया।