Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में कौन है नंबर वन, भारत इस वक्त तीसरे स्थान पर

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में कौन है नंबर वन, भारत इस वक्त तीसरे स्थान पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: January 09, 2025 17:38 IST
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के मैच अब समाप्त होने वाले हैं। हालांकि ये तय हो चुका है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा। लेकिन जो मैच बचे हैं, वो खेले जाएंगे। इस बीच आपको जानना चाहिए कि आईसीसी की टीम रैंकिंग में कौन सी टीम इस वक्त नंबर वन पर है। भारतीय टीम यहां तीसरे स्थान पर है
    Image Source : getty
    आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के मैच अब समाप्त होने वाले हैं। हालांकि ये तय हो चुका है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा। लेकिन जो मैच बचे हैं, वो खेले जाएंगे। इस बीच आपको जानना चाहिए कि आईसीसी की टीम रैंकिंग में कौन सी टीम इस वक्त नंबर वन पर है। भारतीय टीम यहां तीसरे स्थान पर है
  • आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त पहले नंबर पर है। टीम की रेटिंग 126 है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने ही टीम इंडिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, अब फिर से टीम फाइनल खेलती हुई नजर आएगी।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त पहले नंबर पर है। टीम की रेटिंग 126 है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने ही टीम इंडिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, अब फिर से टीम फाइनल खेलती हुई नजर आएगी।
  • साउथ अफ्रीका ने पिछले कुछ दिनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में टीम ने पाकिस्तान का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा ही साफ कर दिया। यही वजह रही कि टीम ने जहां एक ओर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, वहीं रैंकिंग में भारत से आगे निकल गई है। टीम इस वक्त दूसरे नंबर पर है और उसकी रेटिंग 112 की है।
    Image Source : getty
    साउथ अफ्रीका ने पिछले कुछ दिनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में टीम ने पाकिस्तान का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा ही साफ कर दिया। यही वजह रही कि टीम ने जहां एक ओर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, वहीं रैंकिंग में भारत से आगे निकल गई है। टीम इस वक्त दूसरे नंबर पर है और उसकी रेटिंग 112 की है।
  • टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार ने उसका खेल खराब कर दिया है। टीम इंडिया अब आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चली गई है। टीम की रेटिंग अभी 109 है। टीम इंडिया के लिए इस डब्ल्यूटीसी का सफर समाप्त हो चुका है। अब भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
    Image Source : pti
    टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार ने उसका खेल खराब कर दिया है। टीम इंडिया अब आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चली गई है। टीम की रेटिंग अभी 109 है। टीम इंडिया के लिए इस डब्ल्यूटीसी का सफर समाप्त हो चुका है। अब भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
  • इंग्लैंड का हाल काफी खराब है। टीम आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में इस वक्त नंबर चार पर है। टीम की रेटिंग 105 की है। इस चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि टीम कभी भी फाइनल की रेस में नजर ही नहीं आई।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड का हाल काफी खराब है। टीम आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में इस वक्त नंबर चार पर है। टीम की रेटिंग 105 की है। इस चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि टीम कभी भी फाइनल की रेस में नजर ही नहीं आई।
  • न्यूजीलैंड की टीम अब आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंंग में नंबर 5 पर पहुंच चुकी है। खास बात ये है कि ये वही टीम है, जिसने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ​खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद टीम दोबारा वो इतिहास नही दोहरा सकी। आने वाले दिनों में टीम के प्रदर्शन पर जरूर नजर रहेगी।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड की टीम अब आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंंग में नंबर 5 पर पहुंच चुकी है। खास बात ये है कि ये वही टीम है, जिसने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ​खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद टीम दोबारा वो इतिहास नही दोहरा सकी। आने वाले दिनों में टीम के प्रदर्शन पर जरूर नजर रहेगी।