Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप 5 टीमें, भारत इस वक्त दूसरे नंबर पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप 5 टीमें, भारत इस वक्त दूसरे नंबर पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: July 24, 2024 16:38 IST
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीमों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। इसके बाद नंबर आता है भारत का। हालांकि आईसीसी ने इस रैंकिंग को 2 मई के बाद से अपडेट नहीं किया है। आने वाले वक्त में कई सारे टेस्ट मुकाबले होने हैं, जिसके बाद इसमें काफी कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है।
    Image Source : getty
    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीमों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। इसके बाद नंबर आता है भारत का। हालांकि आईसीसी ने इस रैंकिंग को 2 मई के बाद से अपडेट नहीं किया है। आने वाले वक्त में कई सारे टेस्ट मुकाबले होने हैं, जिसके बाद इसमें काफी कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है।
  • आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो वहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 124 की है। ऑस्ट्रेलिया ​की टीम फिलहाल टेस्ट नहीं खेलेगी। इसी साल नवंबर में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, तब टीम मैदान में नजर आएगी।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो वहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 124 की है। ऑस्ट्रेलिया ​की टीम फिलहाल टेस्ट नहीं खेलेगी। इसी साल नवंबर में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, तब टीम मैदान में नजर आएगी।
  • टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर है। पिछले काफी वक्त से भारत ने टेस्ट नहीं खेला है। उसकी रैंकिंग फिलहाल 120 की है। अब इसी साल सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी, तब भारतीय टीम मैदान पर नजर आएगी। इससे उसके पास फिर से नंबर एक टीम बनने का मौका होगा।
    Image Source : getty
    टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर है। पिछले काफी वक्त से भारत ने टेस्ट नहीं खेला है। उसकी रैंकिंग फिलहाल 120 की है। अब इसी साल सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी, तब भारतीय टीम मैदान पर नजर आएगी। इससे उसके पास फिर से नंबर एक टीम बनने का मौका होगा।
  • आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम नंबर तीन पर है। उसकी रेटिंग 105 की है। इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराया है और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अगर तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करती है तो उसके पास अपनी रेटिंग बढ़ाने का मौका होगा।
    Image Source : pti
    आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम नंबर तीन पर है। उसकी रेटिंग 105 की है। इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराया है और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अगर तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करती है तो उसके पास अपनी रेटिंग बढ़ाने का मौका होगा।
  • आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर साउथ अफ्रीका की टीम है। टीम की रेटिंग इस वक्त 103 की है। साउथ अफ्रीका अगस्त में ही वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है। इसमें काफी रोचक मुकाबले होने की उम्मीद है और इस सीरीज की हार जीत के बाद रेटिंग पर भी असर आने की पूरी संभावना है।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर साउथ अफ्रीका की टीम है। टीम की रेटिंग इस वक्त 103 की है। साउथ अफ्रीका अगस्त में ही वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है। इसमें काफी रोचक मुकाबले होने की उम्मीद है और इस सीरीज की हार जीत के बाद रेटिंग पर भी असर आने की पूरी संभावना है।
  • न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त नंबर 5 पर है। टीम की रेटिंग 96 की है। न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होगी। हम आपको फिर से याद दिला दें कि ये रेटिंग और रैंकिंग 2 मई 2024 तक की है। इसके बाद जो मैच हुए हैं, उसे अभी अपडेट नहीं किया गया है।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त नंबर 5 पर है। टीम की रेटिंग 96 की है। न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होगी। हम आपको फिर से याद दिला दें कि ये रेटिंग और रैंकिंग 2 मई 2024 तक की है। इसके बाद जो मैच हुए हैं, उसे अभी अपडेट नहीं किया गया है।