Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ICC Rankings: टॉप 5 बेस्ट ऑलराउंडर, रवींद्र जडेजा और अश्विन का जलवा

ICC Rankings: टॉप 5 बेस्ट ऑलराउंडर, रवींद्र जडेजा और अश्विन का जलवा

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: August 14, 2024 16:28 IST
  • आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त भारत के रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं। भारत के ही रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन दोनों के बीच रेटिंग का काफी बड़ा फासला है। चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स टेस्ट में इस वक्त कौन हैं।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त भारत के रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं। भारत के ही रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन दोनों के बीच रेटिंग का काफी बड़ा फासला है। चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स टेस्ट में इस वक्त कौन हैं।
  • भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 444 की है। हालांकि साल 2024 में ही वे 469 की रेटिंग हासिल कर चुके हैं, इससे नीचे आ गए हैं, लेकिन इसके बाद भी उनसे आगे कोई भी नहीं है।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 444 की है। हालांकि साल 2024 में ही वे 469 की रेटिंग हासिल कर चुके हैं, इससे नीचे आ गए हैं, लेकिन इसके बाद भी उनसे आगे कोई भी नहीं है।
  • भारत के ही रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग 322 की है। यानी साफ है कि रवींद्र जडेजा और अश्विन के बीच रेटिंग का बड़ा फासला है, जो जल्द खत्म नहीं होगा। अश्विन अब बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में होने वाले टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
    Image Source : getty
    भारत के ही रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग 322 की है। यानी साफ है कि रवींद्र जडेजा और अश्विन के बीच रेटिंग का बड़ा फासला है, जो जल्द खत्म नहीं होगा। अश्विन अब बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में होने वाले टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
  • बांग्लादेश के शाकिब अल हसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 310 की है। जल्द ही शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। वे फिलहाल बाहर हैं, उनके जल्द पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
    Image Source : AP
    बांग्लादेश के शाकिब अल हसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 310 की है। जल्द ही शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। वे फिलहाल बाहर हैं, उनके जल्द पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 284 की है। यानी वे बल्लेबाजी के साथ साथ कमाल की गेंदबाजी भी अपनी टीम के लिए करते हैं।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 284 की है। यानी वे बल्लेबाजी के साथ साथ कमाल की गेंदबाजी भी अपनी टीम के लिए करते हैं।
  • भारत के ही अक्षर पटेल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग 269 की है। पूरी संभावना है कि जब बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी तो अक्षर पटेल भी मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।
    Image Source : pti
    भारत के ही अक्षर पटेल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग 269 की है। पूरी संभावना है कि जब बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी तो अक्षर पटेल भी मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।