Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20 की टॉप 5 टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कितना है अंतर

T20 की टॉप 5 टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कितना है अंतर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: July 03, 2024 16:19 IST
  • T20 की टॉप 5 टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कितना है अंतर
    Image Source : pti
    T20 की टॉप 5 टीमें, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कितना है अंतर
  • आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीमों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। टीम इंडिया सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ इस वक्त टॉप पर चल रही है। भारत की रेटिंग 268 की है।
    Image Source : pti
    आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीमों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। टीम इंडिया सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ इस वक्त टॉप पर चल रही है। भारत की रेटिंग 268 की है।
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उसकी रेटिंग इस वक्त 256 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच रेटिंग का काफी फासला है और उसे फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता।
    Image Source : pti
    ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उसकी रेटिंग इस वक्त 256 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच रेटिंग का काफी फासला है और उसे फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता।
  • आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड है। उसकी रेटिंग 253 की है। जॉस बटलर की कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां भारत ने उसे मात देकर बाहर कर दिया।
    Image Source : pti
    आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड है। उसकी रेटिंग 253 की है। जॉस बटलर की कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां भारत ने उसे मात देकर बाहर कर दिया।
  • वेस्टइंडीज की टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल न खेल पाई हो, लेकिन आईसीसी की टी20 रैंकिंग में ये टीम इस वक्त चौ​थे नंबर पर है। उसकी रेटिंग 252 की है।
    Image Source : pti
    वेस्टइंडीज की टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल न खेल पाई हो, लेकिन आईसीसी की टी20 रैंकिंग में ये टीम इस वक्त चौ​थे नंबर पर है। उसकी रेटिंग 252 की है।
  • साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो एडन मारक्रम की टीम को फाइनल में हराकर ही भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। उसे फाइनल में सात रन से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त 251 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बनी हुई है।
    Image Source : pti
    साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो एडन मारक्रम की टीम को फाइनल में हराकर ही भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। उसे फाइनल में सात रन से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त 251 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बनी हुई है।