Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ICC की टी20 रैंकिंग में कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा किस नंबर पर

ICC की टी20 रैंकिंग में कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा किस नंबर पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: December 26, 2024 18:17 IST
  • आईसीसी ने 25 दिसंबर को इस साल की आखिरी टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव अभी तक वापस पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि टॉप 5 में भारत के दो ​बल्लेबाज बने हुए हैं।
    Image Source : getty
    आईसीसी ने 25 दिसंबर को इस साल की आखिरी टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव अभी तक वापस पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि टॉप 5 में भारत के दो ​बल्लेबाज बने हुए हैं।
  • आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 855 की है। वे नीचे नहीं उतर रहे हैं। हालांकि वे अभी टी20 नहीं खेल रहे हैं, इसके बाद भी उनका टॉप की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है।
    Image Source : getty
    आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 855 की है। वे नीचे नहीं उतर रहे हैं। हालांकि वे अभी टी20 नहीं खेल रहे हैं, इसके बाद भी उनका टॉप की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है।
  • इंग्लैंड के फिल साल्ट आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 829 की चल रही है। बीच में उन्होंने जोरदार छलांग लगाई थी, लेकिन अब नीचे आ गए हैं।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड के फिल साल्ट आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 829 की चल रही है। बीच में उन्होंने जोरदार छलांग लगाई थी, लेकिन अब नीचे आ गए हैं।
  • भारत के तिलक वर्मा की बात की जाए तो वे लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 805 की है। हालांकि टीम इंडिया अभी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है, इसलिए उनकी रेटिंग में हाल फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।
    Image Source : pti
    भारत के तिलक वर्मा की बात की जाए तो वे लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 805 की है। हालांकि टीम इंडिया अभी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है, इसलिए उनकी रेटिंग में हाल फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।
  • भारत के सूर्यकुमार यादव अभी कुछ ही वक्त पहले तक नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन अब वे खिसक कर नंबर चार पर पहुंच चुके हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 788 की है। अगले साल जनवरी में टीम इंडिया इंग्लैंड से टी20 मैच खेलेगी, उसके बाद उनकी रेटिंग में बदलाव होगा।
    Image Source : getty
    भारत के सूर्यकुमार यादव अभी कुछ ही वक्त पहले तक नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन अब वे खिसक कर नंबर चार पर पहुंच चुके हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 788 की है। अगले साल जनवरी में टीम इंडिया इंग्लैंड से टी20 मैच खेलेगी, उसके बाद उनकी रेटिंग में बदलाव होगा।
  • इंग्लैंड के जॉस बटलर की बात की जाए तो वे इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 717 की है। जल्द ही वे भी एक्शन में नजर आएंगे। उसके बाद उनकी भी रेटिंग में बदलाव आएगा।
    Image Source : ap
    इंग्लैंड के जॉस बटलर की बात की जाए तो वे इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 717 की है। जल्द ही वे भी एक्शन में नजर आएंगे। उसके बाद उनकी भी रेटिंग में बदलाव आएगा।