आईसीसी T20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन, पाकिस्तान हालत खराब
Image Source : pti
आईसीसी की ओर से 10 जून 2024 तक की टी20 की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम नंबर एक पर है। भारत ने 49 मैच खेलकर 12,975 अंक हासिल किए हैं और 265 की रेटिंग प्राप्त की है।
Image Source : pti
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने 35 मुकाबले खेलकर 9043 अंक हासिल किए हैं और उसकी रेटिंग 258 की है।
Image Source : pti
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात की जाए तो अंग्रेजों ने 33 मैच खेलकर 8366 अंक हासिल किए हैं, वहीं इस टीम की रेटिंग 254 की है। इंग्लैंड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।
Image Source : pti
वेस्टइंडीज की टीम नंबर 4 पर आ गई है। टीम ने 41 मैच खेलकर 10,369 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम की रेटिंग की बात की जाए तो वो 253 की है।
Image Source : pti
न्यूजीलैंड की टीम नंबर 5 पर जमी हुई है। इस टीम ने 46 मैच खेलकर 248 की रेटिंग हासिल की है। टीम के पास इस वक्त 11,396 अंक हैं।
Image Source : pti
साउथ अफ्रीका की टीम अब नंबर सात से 6 पर पहुंच गई है। टीम की रेटिंग 247 की है और उसके पास कुल 7164 अंक हैं।
Image Source : pti
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। टीम ने 44 मैच खेलकर 10,595 अंक हासिल किए हैं। टीम की रेटिंग 241 की है। पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है।