Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ICC की T20 Rankings में कौन है टॉप 5 बॉलर्स

ICC की T20 Rankings में कौन है टॉप 5 बॉलर्स

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: June 26, 2024 16:00 IST
  • ICC की T20 Rankings में कौन है टॉप 5 बॉलर्स, राशिद खान और जोश हेजलवुड ने लगाई छलांग
    Image Source : pti
    ICC की T20 Rankings में कौन है टॉप 5 बॉलर्स, राशिद खान और जोश हेजलवुड ने लगाई छलांग
  • आईसीसी की ओर से टी20 इंटरनेशनल की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। पिछली बार की ही तरह इंग्लैंड के आदिल रशीद नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। इस वक्त आदिल रशीद की रेटिंग 719 की है। खास बात ये है कि उनके आसपास भी कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है।
    Image Source : AP
    आईसीसी की ओर से टी20 इंटरनेशनल की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। पिछली बार की ही तरह इंग्लैंड के आदिल रशीद नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। इस वक्त आदिल रशीद की रेटिंग 719 की है। खास बात ये है कि उनके आसपास भी कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है।
  • इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान दूसरे नंबर की कुर्सी पर आकर बैठ गए हैं। इस वक्त राशिद खान की रेटिंग 681 की है। उन्होंने एक साथ दो स्थानों की लंबी छलांग मारी है। राशिद की कप्तानी में ही अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है।
    Image Source : pti
    इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान दूसरे नंबर की कुर्सी पर आकर बैठ गए हैं। इस वक्त राशिद खान की रेटिंग 681 की है। उन्होंने एक साथ दो स्थानों की लंबी छलांग मारी है। राशिद की कप्तानी में ही अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है।
  • श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा इस वक्त नंबर 3 पर हैं। पिछले सप्ताह भी वे यहीं पर थे। उनकी रेटिंग 674 की है। हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी और पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।
    Image Source : AP
    श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा इस वक्त नंबर 3 पर हैं। पिछले सप्ताह भी वे यहीं पर थे। उनकी रेटिंग 674 की है। हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी और पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।
  • इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी जोश हेजलवुड अब नंबर 4 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 662 की है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
    Image Source : AP
    इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी जोश हेजलवुड अब नंबर 4 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 662 की है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
  • वेस्टइंडीज के अकील हुसैन को इस बार हालांकि कुछ नुकसान हुआ है। वे अब सीधे नंबर 5 पर आ गए हैं। उन्हें 3 स्थान नीचे आना पड़ा है। अकील की रेटिंग इस वक्त 659 की है। वेस्टइंडीज में ही इस साल का विश्व कप हो रहा है, लेकिन टीम दूसरे राउंड से बाहर हो चुकी है।
    Image Source : AP
    वेस्टइंडीज के अकील हुसैन को इस बार हालांकि कुछ नुकसान हुआ है। वे अब सीधे नंबर 5 पर आ गए हैं। उन्हें 3 स्थान नीचे आना पड़ा है। अकील की रेटिंग इस वक्त 659 की है। वेस्टइंडीज में ही इस साल का विश्व कप हो रहा है, लेकिन टीम दूसरे राउंड से बाहर हो चुकी है।