Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. HOWZZZAAT: टी20 विश्व कप, जाने कौन हैं ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के गैम चेंजर

HOWZZZAAT: टी20 विश्व कप, जाने कौन हैं ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के गैम चेंजर

India TV Sports Desk
Updated : March 04, 2016 14:57 IST
  • कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप शुरु होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए हम आज से एक सिरीज़ ‘हाउज़ेट’ शुरु कर रहे हैं। हम आपको बताएंगे उन खिलाडियों के बारे में जिनमें मैच का रुख़ बदलने का दम है। आज हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की।
    कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप शुरु होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए हम आज से एक सिरीज़ ‘हाउज़ेट’ शुरु कर रहे हैं। हम आपको बताएंगे उन खिलाडियों के बारे में जिनमें मैच का रुख़ बदलने का दम है। आज हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की।
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ यूं तो हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं लेकिन इनका बल्ला बॉल से कहीं ज़्यादा बोलता है। 26 साल के स्मिथ ने 23 मैचों की 18 पारियों में 19.92 की औसत से 279 रन बनाएं हैं। 90 उनका सर्वाधिक स्कोर है।  उन्होंन 17 विकेट भी लिए हैं।
    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ यूं तो हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं लेकिन इनका बल्ला बॉल से कहीं ज़्यादा बोलता है। 26 साल के स्मिथ ने 23 मैचों की 18 पारियों में 19.92 की औसत से 279 रन बनाएं हैं। 90 उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंन 17 विकेट भी लिए हैं।
  • 29 साल के डेविड वार्नर ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं जो अपने दिन किसी भी बड़े गेंदबाज़ को बौना साबित कर सकते हैं। उन्होंने 54 मैचों में 28.27 की औसत से 1465 रन बनाए हैं और 90 अविजित उनका सर्वाधिक स्कोर है।
    29 साल के डेविड वार्नर ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं जो अपने दिन किसी भी बड़े गेंदबाज़ को बौना साबित कर सकते हैं। उन्होंने 54 मैचों में 28.27 की औसत से 1465 रन बनाए हैं और 90 अविजित उनका सर्वाधिक स्कोर है।
  • 27 साल के ग्लैन मैक्सवेल ने 2012 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 की दुनियां में क़दम रखा था। 27 मैचों की 23 पारियों में उन्होंने 18.61 की औसत से 391 रन बनाए हैं और 74 उनका सक्वाधिक स्कोर है। मैक्सवेल ने 15 विकेट भी लिए हैं।
    27 साल के ग्लैन मैक्सवेल ने 2012 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 की दुनियां में क़दम रखा था। 27 मैचों की 23 पारियों में उन्होंने 18.61 की औसत से 391 रन बनाए हैं और 74 उनका सक्वाधिक स्कोर है। मैक्सवेल ने 15 विकेट भी लिए हैं।
  • उप कप्तान शाक़िब अल हसन शाक़िब अल हसन सबसे अनुभवी हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं। शाक़िब ने 46 मैचों में 23.24 की औसत से 953 रन बनाए हैं और 84 उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 55 विकेट भी लिए हैं और 4-21 उनका बेस्ट फ़िगर है।
    उप कप्तान शाक़िब अल हसन शाक़िब अल हसन सबसे अनुभवी हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं। शाक़िब ने 46 मैचों में 23.24 की औसत से 953 रन बनाए हैं और 84 उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 55 विकेट भी लिए हैं और 4-21 उनका बेस्ट फ़िगर है।
  • 20 साल के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने पिछले साल अपने भारत के ख़िलाफ़ टी20 का न सिर्फ आग़ाज़ किया था बल्कि भारत को पहली बार सिरीज़ में हराने में अहम भूमिका अदा की थी। रहमान ने दस मैचों में 13 विकेट लिए हैं और 2-13 उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
    20 साल के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने पिछले साल अपने भारत के ख़िलाफ़ टी20 का न सिर्फ आग़ाज़ किया था बल्कि भारत को पहली बार सिरीज़ में हराने में अहम भूमिका अदा की थी। रहमान ने दस मैचों में 13 विकेट लिए हैं और 2-13 उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
  • 30 साल के मेहमुदुल्लाह हरफ़नमौला हैं। 45 मैचों की 40 पारियों में उन्होंने 17.71 की औसत से 567 रन बनाए हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनकी पारी कौन बूल सकता है। उन्होंने 32 पारियों में 20 विकेट लिए हैं और 2-5 उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
    30 साल के मेहमुदुल्लाह हरफ़नमौला हैं। 45 मैचों की 40 पारियों में उन्होंने 17.71 की औसत से 567 रन बनाए हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनकी पारी कौन बूल सकता है। उन्होंने 32 पारियों में 20 विकेट लिए हैं और 2-5 उनका बेस्ट प्रदर्शन है।