Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. तस्वीरों में देखें कैसे इंग्लैंड ने वनडे में बनाया कीर्तिमान

तस्वीरों में देखें कैसे इंग्लैंड ने वनडे में बनाया कीर्तिमान

India TV Sports Desk
Published : August 31, 2016 8:22 IST
  • इंग्लैंड ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को तीन विकेट पर 444 रन बनाकर वनडे सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का विश्व रिकार्ड बना डाला।
    इंग्लैंड ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को तीन विकेट पर 444 रन बनाकर वनडे सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का विश्व रिकार्ड बना डाला।
  • एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का 23 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। एलेक्स ने 22 चौक्के और 4 छक्के लगाये।
    एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का 23 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। एलेक्स ने 22 चौक्के और 4 छक्के लगाये।
  • सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 171 रन बनाये और रोबिन स्मिथ के 21 मई 1993 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में बनाये गये नाबाद 167 रन के रिकार्ड को तोड़ा.
    सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 171 रन बनाये और रोबिन स्मिथ के 21 मई 1993 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में बनाये गये नाबाद 167 रन के रिकार्ड को तोड़ा.
  • उधर जोस बटलर ने भी अपने देश के लिये सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकार्ड बनाया।
    उधर जोस बटलर ने भी अपने देश के लिये सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकार्ड बनाया।
  • हेल्स ने रूट (85) के साथ दूसरे विकेट के लिये 248 रन की साझेदारी की. यह इस विकेट के लिये इंग्लैंड की तरफ से दूसरी बड़ी साझेदारी है.
    हेल्स ने रूट (85) के साथ दूसरे विकेट के लिये 248 रन की साझेदारी की. यह इस विकेट के लिये इंग्लैंड की तरफ से दूसरी बड़ी साझेदारी है.
  • बटलर (नाबाद 90) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) ने जिम्मा संभाला और चौथे विकेट के लिये केवल 12 ओवरों में 161 रन की अटूट साझेदारी की।
    बटलर (नाबाद 90) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) ने जिम्मा संभाला और चौथे विकेट के लिये केवल 12 ओवरों में 161 रन की अटूट साझेदारी की।
  • बटलर ने इस बीच केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकार्ड है
    बटलर ने इस बीच केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की तरफ से नया रिकार्ड है
  • इससे पहले वनडे में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटेलवीन में नौ विकेट पर 443 रन बनाये थे. इंग्लैंड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
    इससे पहले वनडे में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटेलवीन में नौ विकेट पर 443 रन बनाये थे. इंग्लैंड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
  • इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकार्ड है.
    इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकार्ड है.