चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में खेली जाएगी। इसके साथ ही फिर से नए नए कीर्तिमान बनेंगे। इस आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी करीब 8 साल बाद हो रही है, इसलिए इसको लेकर रोमांच कुछ ज्यादा ही है। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं। टॉप 5 में भारत के सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है।
Image Source : getty
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल हैं। उन्होंलने साल 2004 में यूएसए के खिलाफ नाबाद 145 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। तब उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 6 छक्के जड़े थे। ये रिकॉर्ड अभी तक टूटा नहीं है। हालांकि तब से लेकर अब तक क्रिकेट खेलने का तरीका बदल चुका है, इसलिए इस बार ये कीर्तिमान टूट जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है।
Image Source : getty
इससे पहले यानी साल 2002 में जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे। तब उन्होंने अपनी पारी में छक्का तो एक भी नहीं लगाया, लेकिन 13 चौके जरूर लगाने में कामयाबी हासिल की थी। यानी दो बल्लेबाज इस मामले में बराबरी पर हैं। लेकिन एस्टल की पारी नाबाद थी, इसलिए वे एक कदम आगे माने जा सकते हैं।
Image Source : getty
भारत के सौरव गांगुली ने साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ्र अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े थे। भारत के लिए वे इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। यानी ये कीर्तिमान करीब 24 साल से अटूट है।
Image Source : getty
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में सचिन ने 13 चौके और तीन छक्के लगाए थे। यानी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली रनों के लिहाज से बराबर हैं, लेकिन गांगुली की पारी नाबाद थी, इसलिए इसे आगे रखा जा सकता है।
Image Source : getty
साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने साल 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में 141 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने पारी में 16 चौके लगाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी है। देखना होगा कि इस बार कौन सा कीर्तिमान ध्वस्त होता है।