अपनी howzzzaat सीरीज में इससे पहले हमने भारत और इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों के बारे में बात की थी जिनमें मैच का रुख़ बदलने का दमखम है। आज हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों की जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं।
केन विलियम्सन को टी-20 फॉर्मेट का एक उम्दा बल्लेबाज माना जाता है। वो 127.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। 36.69 के औसत से वो 30 मैचों की 28 पारियों में अब तक 844 रन बना चुके हैं। उनका अधिकतम स्कोर 72 है।
मिल्ने को टी-20 का एक बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। अभी तक उन्होंने 14 टी-20 मैच खेले हैं जिसमे वो 18 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 4/37 है।
बोल्ट को दुनिया के घातक गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमे वो 15 विकेट चटका चुके हैं। बॉलिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ 3/20 का है।
गुप्टिल टी-20 मुकाबलों में 129.64 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। 57 मैचों की 55 पारियों में वो 1666 रन बना चुके हैं, उनका औसत 34.70 का रहा है जो कि एक अच्छा औसत माना जाता है।
शोएब मलिक टी-20 मुकाबलों में 25.40 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं। 74 मैचों की 70 पारियों में वो अब तक 1372 रन बना चुके हैं। टी-20 मुकाबलों में उनका सर्वश्रेष्ठ 75 है।
मोहम्मद आमिर इस वक्त दुनिया के घातक गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने 25 मैचों की 25 पारियों में 31 विकेट लिए हैं। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ 3/18 का है।
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के एक बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं। वो 94 मैचों में 1315 रन बना चुके हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की जाए तो वो 6.57 के इकॉनमी रेट के साथ 93 विकेट भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 4/11 का रहा है।
सरफराज अहमद पाकिस्तान के उम्दा बल्लेबाज हैं। 17 टी-20 मैच खेल चुके सरफराज 30 के औसत से 270 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 76 नाबाद रहा है।
उमर अकमल पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। 75 टी-20 मैच खेल चुके अकमल 27.30 के औसत से 1611 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 94 का रहा है।