आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक आईपीएल में लासिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया है। आइए जानते हैं किन तेज गेंदबाजों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
Image Source : getty
आईपीएल में तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने हासिल किए हैं। दोनों गेंदबाज संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं। भुवनेश्वर ने 178 आईपीएल मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं।
Image Source : getty
आईपीएल में तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लासिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 122 मैचों में कुल 170 विकेट अपने नाम किए हैं।
Image Source : getty
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 133 मैचों में कुल 165 विकेट हासिल किए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर आईपीएल में विकेट लेने के मामले में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।
Image Source : getty
उमेश यादव ने अभी तक आईपीएल के 148 मैचों में कुल 144 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
Image Source : ap
हर्षल पटेल ने आईपीएल के 110 मैचों में कुल 139 विकेट हासिल किए हैं। वह आईपीएल में दो बार पर्पल कैप भी जीत चुके हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।