मैक्लारेन के लिए स्पेनिश रेसर फर्नांडो अलोंसो के लिए रविवार का दिन काफी लकी रहा। उनकी कार अल्बर्ट पार्क सर्किट पर क्रैश हो गई। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस तरह से टकराने के बाद भी उनको एक खरोच तक नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया ग्रांपी फॉर्मूला वन की फाइनल रेस के दौरान 17वें लैप में अलोंसे की कार हवा में दो बार फ्लिप हुई और बैरियर से टकराई। उस समय अलोंसे की कार की स्पीड 300 किमी प्रति घंटा थी। उनका कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। इससे पहले उनकी कार हास के रेसर एस्टिबेन गुटिएरेज की कार से भी टकराई।