मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच को 113 रनों से जीत कर तीन मैच की टेस्ट सीरीज में विंडीज के साथ 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी।
Image Source : Getty Images
इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका बेन स्टोक्स ने निभाई। स्टोक्स ने इस मैच में 254 रनों के साथ 3 विकेट भी चटकाएं। उनको इस लाजवाब परफॉर्मेंक की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Image Source : Getty Images
विंडीज के क्रिग ब्रेथवेट, ब्रुक्स, रोस्टन चेज और ब्लैकवुड जैसे बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलता तो मैच का नतीजा पलट सकता था।
Image Source : Getty Images
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी दिन लाजवाब प्रदर्शन करते हुए विंडीज के 10 विकेट चटकाए। 312 रन के लक्ष्य के आगे विंडीज 198 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए।
Image Source : Getty Images
सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जुलाई से इसी मैदान पर खेला जाना है। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है तो आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक होगा।