इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज
Written By: Rishikesh Singh Published on: January 13, 2025 0:07 IST
Image Source : Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है। भारत के रन मशीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21 मैचों में 648 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 38.11 और स्ट्राइक रेट 135 का है।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैचों में 35.92 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और उन्होंने अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
Image Source : Getty
भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों में 321 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.85 और स्ट्राइक रेट 179.32 का रहा है।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 302 टी20 रन बनाए हैं। पांड्या का औसत 30.20 और स्ट्राइक रेट 152.52 का है।
Image Source : Getty
एमएस धोनी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैचों में 296 रन बनाए हैं। उनका औसत इंग्लैंड के खिलाफ 49.33 और स्ट्राइक रेट 133.93 का रहा है।