Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. CSK vs KKR, Match 15 : कोलकाता को 18 रनों से मात देकर चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक

CSK vs KKR, Match 15 : कोलकाता को 18 रनों से मात देकर चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 22, 2021 10:33 IST
  • आईपीएल 2021 के 15वें मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामन 221 रन का लक्ष्य रखा। सीएसके की ओर से डुप्लेसिस ने 95* और गायकवाड़ ने 64 रन की पारी खेली।
    Image Source : IPLT20.com

    आईपीएल 2021 के 15वें मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामन 221 रन का लक्ष्य रखा। सीएसके की ओर से डुप्लेसिस ने 95* और गायकवाड़ ने 64 रन की पारी खेली।

  • केकेआर की ओर से रसल, नरेन और चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
    Image Source : IPLT20.com

    केकेआर की ओर से रसल, नरेन और चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।

  • चेन्नई ने गेंदबाजी में भी लाजवाब शुरुआत करते हुए 31 रन पर केकेआर के 5 विकेट गिराकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया था।
    Image Source : IPLT20.com

    चेन्नई ने गेंदबाजी में भी लाजवाब शुरुआत करते हुए 31 रन पर केकेआर के 5 विकेट गिराकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया था।

  • हालांकि इसके बाद सीएसके के गेंदबाज थोड़े ढीले पड़ गए थे और केकेआर के बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया।
    Image Source : IPLT20.com

    हालांकि इसके बाद सीएसके के गेंदबाज थोड़े ढीले पड़ गए थे और केकेआर के बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया।

  • केकेआर की ओर से कमिंस ने 66*, रसल ने 54 और कार्तकि ने 40 रन की पारी खेली, लेकिन यह तीनों बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सके।
    Image Source : IPLT20.com

    केकेआर की ओर से कमिंस ने 66*, रसल ने 54 और कार्तकि ने 40 रन की पारी खेली, लेकिन यह तीनों बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सके।