Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. चैंपियंस ट्रॉफी में इन ​प्लेयर्स ने की है सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, सौरव गांगुली नंबर 4 पर

चैंपियंस ट्रॉफी में इन ​प्लेयर्स ने की है सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, सौरव गांगुली नंबर 4 पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: September 02, 2024 16:46 IST
  • चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल होनी है। वैसे तो इसकी मेजबानी आईसीसी की ओर से पाकिस्तान को दी गई है। लेकिन अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा। आईसीसी ने अभी तक इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। शेड्यूल आने के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी। इस बीच हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक किस प्लेयर ने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।
    Image Source : getty
    चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल होनी है। वैसे तो इसकी मेजबानी आईसीसी की ओर से पाकिस्तान को दी गई है। लेकिन अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा। आईसीसी ने अभी तक इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। शेड्यूल आने के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी। इस बीच हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक किस प्लेयर ने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। रिकी पोंटिंग ने साल 2002 से लेकर 2009 तक कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है। इस दौरान वे 16 मैचों में कप्तान रहे और 12 मैच जीतने में भी कामयाब रहे। तीन मैच वे हारे और एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। रिकी पोंटिंग ने साल 2002 से लेकर 2009 तक कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है। इस दौरान वे 16 मैचों में कप्तान रहे और 12 मैच जीतने में भी कामयाब रहे। तीन मैच वे हारे और एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
  • वेस्टइंडीज के ​ब्रायन लारा ने चैंपियंस ट्रॉफी में साल 1998 से लेकर 2006 तक कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में कप्तानी करते हुए 11 मुकाबले अपनी टीम के लिए जीते। चार में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा।
    Image Source : getty
    वेस्टइंडीज के ​ब्रायन लारा ने चैंपियंस ट्रॉफी में साल 1998 से लेकर 2006 तक कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में कप्तानी करते हुए 11 मुकाबले अपनी टीम के लिए जीते। चार में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा।
  • न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में साल 1998 से 2006 तक कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम ने 13 मुकाबले खेले और इस दौरान 8 में जीत और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में साल 1998 से 2006 तक कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम ने 13 मुकाबले खेले और इस दौरान 8 में जीत और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा।
  • भारत के सौरव गांगुली साल 2000 से लेकर 2004 तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं। उन्होंने कुल 11 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 7 में जीत दर्ज की। उन्हें दो मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। बाकी दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।
    Image Source : getty
    भारत के सौरव गांगुली साल 2000 से लेकर 2004 तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं। उन्होंने कुल 11 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 7 में जीत दर्ज की। उन्हें दो मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। बाकी दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।
  • साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ की बात की जाए तो उन्होंने साल 2004 से लेकर 2009 तक अपनी टीम की कमान चैंपियंस ट्रॉफी में संभाली। उन्होंने 9 मैचों में कप्तानी करते हुए 4 जीते और 5 में हार का सामना करना पड़ा।
    Image Source : getty
    साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ की बात की जाए तो उन्होंने साल 2004 से लेकर 2009 तक अपनी टीम की कमान चैंपियंस ट्रॉफी में संभाली। उन्होंने 9 मैचों में कप्तानी करते हुए 4 जीते और 5 में हार का सामना करना पड़ा।
  • एमएस धोनी का भी नाम इस लिस्ट में आता है। उन्होंने साल 2009 से लेकर 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की। धोनी ने कुल 8 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली और 6 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। एक मैच वे अपनी कप्तानी में हारे और एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका।
    Image Source : getty
    एमएस धोनी का भी नाम इस लिस्ट में आता है। उन्होंने साल 2009 से लेकर 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की। धोनी ने कुल 8 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली और 6 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। एक मैच वे अपनी कप्तानी में हारे और एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका।