Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले कप्तान, तीन के नाम 200 से ज्यादा मुकाबले

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले कप्तान, तीन के नाम 200 से ज्यादा मुकाबले

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Updated on: January 14, 2025 2:59 IST
  • वनडे क्रिकेट में दुनिया ने रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान और कपिल देव जैसे कप्तान देखे हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपनी टीम को विजेता बनाया। आइए जानते हैं। उन प्लेयर्स के बारे में, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग और स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं।
    Image Source : getty
    वनडे क्रिकेट में दुनिया ने रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान और कपिल देव जैसे कप्तान देखे हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपनी टीम को विजेता बनाया। आइए जानते हैं। उन प्लेयर्स के बारे में, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग और स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं।
  • रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 230 वनडे मैचों मे कप्तानी संभाली, जिसमें से टीम ने 165 मैच जीते और 51 में हार मिली है। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
    Image Source : getty
    रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 230 वनडे मैचों मे कप्तानी संभाली, जिसमें से टीम ने 165 मैच जीते और 51 में हार मिली है। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
  • स्टीफन फ्लेमिंग सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 218 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 98 में जीत दर्ज की और 106 मुकाबले हारे हैं। उनकी कप्तानी में ही कीवी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का खिताब जीता था।
    Image Source : getty
    स्टीफन फ्लेमिंग सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 218 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 98 में जीत दर्ज की और 106 मुकाबले हारे हैं। उनकी कप्तानी में ही कीवी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का खिताब जीता था।
  • महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम ने 110 मुकाबले जीते और 74 में हार का सामना करना पड़ा। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था।
    Image Source : getty
    महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम ने 110 मुकाबले जीते और 74 में हार का सामना करना पड़ा। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था।
  • अर्जुन रणतुंगा  सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 193 वनडे मैचं में कप्तानी संभाली थी, जिसमें 89 में टीम को जीत मिली और 95 में हार का सामना करना पड़ा। रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप 1996 का खिताब जीता था।
    Image Source : getty
    अर्जुन रणतुंगा सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 193 वनडे मैचं में कप्तानी संभाली थी, जिसमें 89 में टीम को जीत मिली और 95 में हार का सामना करना पड़ा। रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप 1996 का खिताब जीता था।
  • एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 178 वनडे मैचों में कप्तानी संभाली, जिसमें से 107 में टीम को जीत मिली और 67 में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 1996 का खिताब जीता था।
    Image Source : getty
    एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 178 वनडे मैचों में कप्तानी संभाली, जिसमें से 107 में टीम को जीत मिली और 67 में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 1996 का खिताब जीता था।