वानखेड़े स्टेडियम में इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में एजाज पटेल का नाम शामिल
वानखेड़े स्टेडियम में इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में एजाज पटेल का नाम शामिल
Written By: Rishikesh Singh Published on: November 04, 2024 15:12 IST
Image Source : PTI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 9 विकेट झटके। एजाज पटेल का न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका रही। वह वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में पहला नाम आर अश्विन का है। आर अश्विन ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 टेस्ट पारियों में कुल 41 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 19.75 का रहा है। वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 12/167 रहा। हालांकि आर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं किया।
Image Source : Getty
भारत के महान स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले भी इस लिस्ट का हिस्सा है। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट की 14 पारियों में कुल 38 विकेट झटके हैं। वहीं उनका औसत 21.86 का रहा। उनका बेस्ट प्रदर्शन इस वेन्यू पर 7/101 है।
Image Source : Getty
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। कपिल देव ने वानखेड़े स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट की 21 पारियों में कुल 28 विकेट झटके हैं। वहीं उनका औसत 27.50 का रहा। उनका बेस्ट प्रदर्शन इस वेन्यू पर 6/99 है। वह इस लिस्ट में इकलौते तेज गेंदबाज हैं।
Image Source : PTI
वानखेड़े स्टेडियम न्यूजीलैंड के एजाज पटेल के लिए काफी ऐतिहासिक हो गया है। उन्होंने इस वेन्यू पर सिर्फ 4 मैचों में 25 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 15.40 का है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 14/225 है। इसी वेन्यू पर उन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट झटके थे। जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।