भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले के साथ हो गया। इस सीरीज में गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला जिसमें बल्लेबाजों के लिए लगभग हर मुकाबले में रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहा। इसके बावजूद दोनों टीमों से कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रन बनाने में कामयाब रहे ऐसे में हम आपको पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस सीरीज में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया।
Image Source : Getty
भारतीय टीम के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला अहम मुकाबलों में जरूर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें इस सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द बनकर सामने आए और वह इस सीरीज में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिसमें हेड के बल्ले से 9 पारियों में 56 के औसत से कुल 448 रन देखने को मिले जिसमें वह 2 शतकीय पारियों के अलावा एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए।
Image Source : Getty
पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया जिसमें वह एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी के दम पर इस सीरीज में 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.44 के औसत से 391 रन बनाने में कामयाब हुए। जायसवाल के बल्ले से इस दौरान 44 चौके और चार छक्के भी देखने को मिले।
Image Source : Getty
स्टीव स्मिथ का बल्ला हमेशा भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है और कुछ ऐसा ही इस सीरीज में भी देखने को मिला जिसमें वह बल्ले से 2 शतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए। स्मिथ ने भारत के इस सीरीज में 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.89 के औसत से 314 रन बनाए, जिसमें वह 31 चौके और 4 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में नीतीश के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। नीतीश ने 9 पारियों में 37.25 के औसत से कुल 298 रन बनाए जिसमें 30 चौके और 8 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए।
Image Source : Getty
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के इस बार के दौरे पर बल्ले से कोई खास अधिक कमाल दिखाने में कामयाब तो नहीं हो सके लेकिन इसके बावजूद उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 30.67 के औसत से 276 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 28 चौके भी लगाए।