Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: January 07, 2025 15:07 IST
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-1 के अंतर से अपने नाम किया। इस सीरीज के दौरान गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा। ऐसे में आए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
    Image Source : Getty
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-1 के अंतर से अपने नाम किया। इस सीरीज के दौरान गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा। ऐसे में आए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
  • भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। बुमराह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं।
    Image Source : Getty
    भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। बुमराह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। कमिंस ने इस सीरीज में कुल 25 विकेट झटके हैं। उनका औसत 21.36 का है।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। कमिंस ने इस सीरीज में कुल 25 विकेट झटके हैं। उनका औसत 21.36 का है।
  • स्कॉट बोलैंड ने इस सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया है। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 13.19 की शानदार औसत से 21 विकेट झटके हैं।
    Image Source : Getty
    स्कॉट बोलैंड ने इस सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया है। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 13.19 की शानदार औसत से 21 विकेट झटके हैं।
  • भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टॉप 5 की लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने 5 मैचों में 31.15 औसत से 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
    Image Source : Getty
    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टॉप 5 की लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने 5 मैचों में 31.15 औसत से 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। उनका औसत इस दौरान 28.66 का रहा।
    Image Source : Getty
    मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। उनका औसत इस दौरान 28.66 का रहा।