Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. मिलिए साजद घरीबी उर्फ़ ईरानी पहाड़ उर्फ़ ईरानी हल्क से

मिलिए साजद घरीबी उर्फ़ ईरानी पहाड़ उर्फ़ ईरानी हल्क से

India TV Sports Desk
Published : June 16, 2016 14:44 IST
  • एटलस और हर्क्युलिस का नाम किसने नहीं सुना होगा है? ये वो नाम हैं जिनका डीलडौल देखकर अच्छों अच्छों के पसीने छूट जाएं। वैसे हमारे यहां गामा पहलवान का भी खूब नाम लिया जाता है लेकिन इन दिनों एक ऐसा भी नाम सोशल मीडिया में छाया हुआ है जिसे कहते हैं ईरानी हल्क। जी हां, हल्क मूवी आपने ज़रुर देखी होगी और सोचा होगा कि ये तो काल्पनिक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हल्क हमारी दुनिया में बसता है और ये है साजद घरीबी जो ईरान का रहने वाला है।
    एटलस और हर्क्युलिस का नाम किसने नहीं सुना होगा है? ये वो नाम हैं जिनका डीलडौल देखकर अच्छों अच्छों के पसीने छूट जाएं। वैसे हमारे यहां गामा पहलवान का भी खूब नाम लिया जाता है लेकिन इन दिनों एक ऐसा भी नाम सोशल मीडिया में छाया हुआ है जिसे कहते हैं ईरानी हल्क। जी हां, हल्क मूवी आपने ज़रुर देखी होगी और सोचा होगा कि ये तो काल्पनिक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हल्क हमारी दुनिया में बसता है और ये है साजद घरीबी जो ईरान का रहने वाला है।
  • साजद ईरानी हल्क से मशहूर है जिसका शौक़ है बॉडी बिल्डिंग।
    साजद ईरानी हल्क से मशहूर है जिसका शौक़ है बॉडी बिल्डिंग।
  • 175 किलो का यह दैत्य की जिंदगी पावर लिफ्टिंग के ईर्दगिर्द ही घूमती है और इसे ही वह अपनी जिंदगी मानता है।
    175 किलो का यह दैत्य की जिंदगी पावर लिफ्टिंग के ईर्दगिर्द ही घूमती है और इसे ही वह अपनी जिंदगी मानता है।
  • साजद की उम्र सिर्फ 24 साल है।
    साजद की उम्र सिर्फ 24 साल है।
  • जब से इसकी तस्वीरें वायरल हुई ‘ईरानी हल्क’ सोशल मीडिया में बहुत लोकप्रिय हो गया है।
    जब से इसकी तस्वीरें वायरल हुई ‘ईरानी हल्क’ सोशल मीडिया में बहुत लोकप्रिय हो गया है।
  • इनकी क़द-काठी का ये आलम है कि जनाब के लिए गाड़ी छोटी पड़ जाती है।
    इनकी क़द-काठी का ये आलम है कि जनाब के लिए गाड़ी छोटी पड़ जाती है।
  • वैसे ये शरीर से भले ही लहीम शहीम हों लेकिन इनके दोस्तों का कहना है कि ये दिल के बहुत नरम हैं।
    वैसे ये शरीर से भले ही लहीम शहीम हों लेकिन इनके दोस्तों का कहना है कि ये दिल के बहुत नरम हैं।