Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T20 वर्ल्ड कप चैंपियन, न्यूजीलैंड को फाइनल में मिली 8 विकेट से हार

ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T20 वर्ल्ड कप चैंपियन, न्यूजीलैंड को फाइनल में मिली 8 विकेट से हार

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 14, 2021 23:17 IST
  • डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर पहली बार T20 World Cup चैंपियन बनने में सफल रही।
    Image Source : GETTY

    डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर पहली बार T20 World Cup चैंपियन बनने में सफल रही।

  • फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।
    Image Source : GETTY

    फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।

  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
    Image Source : GETTY

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

  • न्यूजीलैंड के 172 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 53 रन और मिचेल मार्श के नाबाद 77 रनों की बदौलत 8 विकेट से फाइनल मैच अपने नाम करते हुए पहली बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
 
    Image Source : GETTY

    न्यूजीलैंड के 172 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 53 रन और मिचेल मार्श के नाबाद 77 रनों की बदौलत 8 विकेट से फाइनल मैच अपने नाम करते हुए पहली बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।