AUS vs SA: मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया के लिए कर दिया ये कारनामा
AUS vs SA: मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया के लिए कर दिया ये कारनामा
Written By: Rishikesh Singh Published on: December 18, 2022 14:34 IST
Image Source : Getty Images
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले मैच के दौरान मिचेल स्टार्क ने कुल पांच विकेट लिए। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। आइए एक नजर डालें ऑस्ट्रलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची पर।
Image Source : Getty Images
1. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 243 मैचों में 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए हैं।
Image Source : Getty Images
2. डेनिस लिली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सिर्फ 132 मैचों में 355 टेस्ट विकेट लिया है। लिली ने साल 1984 में ऑस्ट्रलिया के लिए अपना अंतिम मैच खेला था।
Image Source : Getty Images
3. मिशेल जॉनसन ने साल 2007 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 140 टेस्ट मैचों में 313 विकेट लिए हैं। वहीं वह इस सूची में तीसरे स्थान पर है।
Image Source : Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2008 में अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रेट ली ने 150 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिया है। इस लिस्ट में वह चौथे स्थान पर हैं।
Image Source : Getty Images
इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क पांतवें नंबर पर हैं। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 मैचों में 301 विकेट लिए हैं।