Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. Archery Men's Ranking Round: 17 वर्षीय किम जे डिओक बने नंबर-1, भारतीय तीरंदाजों ने किया निराश

Archery Men's Ranking Round: 17 वर्षीय किम जे डिओक बने नंबर-1, भारतीय तीरंदाजों ने किया निराश

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 23, 2021 15:55 IST
  • 17 वर्षीय कोरियाई तीरंदाज किम जे डिओक को 100 सालों में सबसे महान प्रतिभा माना जाता है। उन्होंने रैंकिंग राउंड में 688 प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 का स्थान हासिल किया है।
    Image Source : getty

    17 वर्षीय कोरियाई तीरंदाज किम जे डिओक को 100 सालों में सबसे महान प्रतिभा माना जाता है। उन्होंने रैंकिंग राउंड में 688 प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 का स्थान हासिल किया है।

  • वर्ल्ड नंबर-9 अतानु दास 35वें स्थान पर रहे।
    Image Source : getty

    वर्ल्ड नंबर-9 अतानु दास 35वें स्थान पर रहे।

  • ओलंपिक में डेब्यू कर रहे प्रवीण जाधव भारत के लिए सबसे बेहतरीन रैंकिग पर रहे। उनका रैंक 31 रहा।
    Image Source : getty

    ओलंपिक में डेब्यू कर रहे प्रवीण जाधव भारत के लिए सबसे बेहतरीन रैंकिग पर रहे। उनका रैंक 31 रहा।

  • तरुणदीप राय का शुरुआत खराब रही और पहले हाफ में वे 45वें स्थान पर रहे लेकिन फिर वापसी करते हुए वो 37वें स्थान पर काबिज हुए।
    Image Source : getty

    तरुणदीप राय का शुरुआत खराब रही और पहले हाफ में वे 45वें स्थान पर रहे लेकिन फिर वापसी करते हुए वो 37वें स्थान पर काबिज हुए।

  • किम जे डिओक (कोरिया), एलिसन ब्रैडी (यूएसए) और जिन्ह्येक ओह (जापान) मेंस रैंकिंग राउंड में टॉप-3 में रहे।
    Image Source : getty

    किम जे डिओक (कोरिया), एलिसन ब्रैडी (यूएसए) और जिन्ह्येक ओह (जापान) मेंस रैंकिंग राउंड में टॉप-3 में रहे।