Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. आंद्रे रसेल समेत इन 3 विस्फोटक बल्लेबाजों ने आज तक टी20 इंटरनेशनल में नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

आंद्रे रसेल समेत इन 3 विस्फोटक बल्लेबाजों ने आज तक टी20 इंटरनेशनल में नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 24, 2020 16:49 IST
  • 2008 में आईपीएल द्वारा शुरू हुए टी20 लीग के कॉन्सेप्ट के बाद कई देशों ने अपनी-अपनी लीग का आयोजन किया। दुनियाभर के बल्लेबाज इन लीग में जाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। मौजूदा टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं टी20 लीग में धमाल मचाने वाले रसेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं हैं? जी हां, आज हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 लीग में तो अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
    Image Source : Getty Images

    2008 में आईपीएल द्वारा शुरू हुए टी20 लीग के कॉन्सेप्ट के बाद कई देशों ने अपनी-अपनी लीग का आयोजन किया। दुनियाभर के बल्लेबाज इन लीग में जाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। मौजूदा टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं टी20 लीग में धमाल मचाने वाले रसेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं हैं? जी हां, आज हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 लीग में तो अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।

  • बेन स्टोक्स
टी20 लीग में 8 अर्धशतक और 1 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 26 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 का रहा है।
    Image Source : Getty Images

    बेन स्टोक्स

    टी20 लीग में 8 अर्धशतक और 1 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 26 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 का रहा है।

  • क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 18 टी20 मैच में उन्होंने 291 ही रन बनाए हैं। वहीं लिन के नाम टी20 लीग में 34 अर्धशतक और दो शतक दर्ज हैं।
 
    Image Source : Getty Images

    क्रिस लिन

    ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 18 टी20 मैच में उन्होंने 291 ही रन बनाए हैं। वहीं लिन के नाम टी20 लीग में 34 अर्धशतक और दो शतक दर्ज हैं।

     

  • आंद्रे रसेल 
वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने 49 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 के अधिक के स्ट्राकरेट के साथ 540 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 का रहा है। बात उनके टी20 लीग मैचों की करें तो रसेल के नाम 18 अर्धशतक और दो शतक दर्ज हैं।
    Image Source : Getty Images

    आंद्रे रसेल 

    वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने 49 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 के अधिक के स्ट्राकरेट के साथ 540 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 का रहा है। बात उनके टी20 लीग मैचों की करें तो रसेल के नाम 18 अर्धशतक और दो शतक दर्ज हैं।