पेरिस के फुटबॉल मैदान में पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया के बीच मैच में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रशंसक मैदान में घुस गया। दरअसल वह प्रशंसक पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का था और उनके साथ सेल्फी लेने की चाहत में सुरक्षा को चीरता हुआ बीच मैदान में जा पहुंचा।
मैच बिना किसी गोल के ही ड्रॉ रहा। हालांकि शनिवार को पुर्तगाल के कप्तान ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। वह पेनल्टी को गोल में बदल नहीं पाए, उनके गोल को ऑफसाइड दिया गया इसके अलावा उन्होंने मैच में गोल करने के कई मौके भी गंवाए। इसके बावजूद उनका एक फैन ज़बरदस्ती मैदान में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए घुस गया।
जब रोनाल्डो का फैन मैदान में घुसा तो उसके पीछे-पीछे सुरक्षाकर्मी भी वहां जा पहुंचे जहां वह रोनाल्डो के साथ सेल्फी लेने के लिए खड़ा हुआ था। सुरक्षाकर्मी उस फैन को मैदान से बाहर ले जाने के निए आए थे। लेकिन रोनाल्डो ने उन्हें थोड़ी देर रुकने को कहा।
रोनाल्डो के साथ खड़ा होकर जब वह फैन सेल्फी लेने के लिए अपना फोन निकाला तो उसके हाथ कांप रहे थे। इस वजह से वह फोन का कैमरा स्टार्ट करने में समय लगा रहा था। लेकिन इस बात से रोनाल्डो को कोई तकलीफ नहीं हुई और उन्होंने अपने फैन को पूरा समय दिया।
आखिरकार फैन ने रोनाल्डो संग अपनी सेल्फी ले ली। इस बीच रोनाल्डो भी अपने फैन के कंधे पर हाथ रखकर इतमिनान से पूरा साथ दिया और उन्हें सेल्फी लेने में पूरी मदद भी की। पास ही खड़े सुरक्षाकर्मी यह सब देखते ही रह गए।
जब रोनाल्डो के फैन का एक सेल्फी से मन नहीं भरा तो वह चलते-चलते भी उनके साथ सेल्फी लेता रहा।
सेल्फी लेने के बाद फैन खुशी से उनसे लिपट गया। इस बात पर भी रोनाल्डो ने नाराज़गी नहीं जताई। लेकिन इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को रोनाल्डो से अलग कर दिया।
और अंत में फैन को सुरक्षाकर्मी पकड़ कर मैदान के बाहर ले गए। लेकिन रोनाल्डो का फैन मानो एक बहुत बड़ी जंग जीत गया हो। वह खुशी के मारे मैदान में बहुत चिल्ला रहा था जब सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले जा रहे थे।