Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ये हैं क्रिकेटर सात, देखें इनके ठाठ

ये हैं क्रिकेटर सात, देखें इनके ठाठ

India TV Sports Desk
Updated on: May 20, 2016 11:13 IST
  • माना जाता है बॉक्सिंग, गोल्फ़ और टेनिस के खिलाड़ी अगर सफल हो जाएं तो मालामाल हो जाते हैं लेकिन अब कमाई के मामले में क्रिकेट भी पीछे नही है। 80 के दशक से क्रिकेट में पैसा आना शुरु हुआ और बढ़ते ग्लैमर की वजह से देखते ही देखते कई खिलाड़ी करोड़पति बन गए। इसी तरह IPL भी अब कमाई का एक बड़ा ज़रिया बन गया है जिसके लिए ज़रुरी नहीं कि क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला हो। IPL की बोली में कई खिलाड़ियों के वारे न्यारे हो गए हैं और यंग क्रिकेटर्स भी IPL में खेलकर करोड़पति बन रहे हैं यहां तक कि इंटरनेशन क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी भी इससे जुड़कर करोड़ों पीट रहे हैं। हम यहां आपको सात ऐसे क्रिकेटर्स के बताने जा रहे हैं जो आलीशान घर में रहते हैं।
    माना जाता है बॉक्सिंग, गोल्फ़ और टेनिस के खिलाड़ी अगर सफल हो जाएं तो मालामाल हो जाते हैं लेकिन अब कमाई के मामले में क्रिकेट भी पीछे नही है। 80 के दशक से क्रिकेट में पैसा आना शुरु हुआ और बढ़ते ग्लैमर की वजह से देखते ही देखते कई खिलाड़ी करोड़पति बन गए। इसी तरह IPL भी अब कमाई का एक बड़ा ज़रिया बन गया है जिसके लिए ज़रुरी नहीं कि क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला हो। IPL की बोली में कई खिलाड़ियों के वारे न्यारे हो गए हैं और यंग क्रिकेटर्स भी IPL में खेलकर करोड़पति बन रहे हैं यहां तक कि इंटरनेशन क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी भी इससे जुड़कर करोड़ों पीट रहे हैं। हम यहां आपको सात ऐसे क्रिकेटर्स के बताने जा रहे हैं जो आलीशान घर में रहते हैं।
  • बैटिंग लेजेंड भारत के सचिन तेंदुलकर का मंबई में 80 करोड़ रुपए का पांच मंज़िला घर है। इसकी तीन मंज़िलें ऊपर और दो मंज़िलें ग्राउंड फ़्लोर में हैं। सचिन महान बल्लेबाज़ बनने के पहले एक मध्यम परिवार से आते थे और अभाव में पले थे।
    बैटिंग लेजेंड भारत के सचिन तेंदुलकर का मंबई में 80 करोड़ रुपए का पांच मंज़िला घर है। इसकी तीन मंज़िलें ऊपर और दो मंज़िलें ग्राउंड फ़्लोर में हैं। सचिन महान बल्लेबाज़ बनने के पहले एक मध्यम परिवार से आते थे और अभाव में पले थे।
  • भारते के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उर्फ दादा के 4 मंज़िले घर में 48 कमरे हैं जिसे एंटीक फ़र्नीचर से सजाया गया है। दादा ने गर में एक क्रिकेट पिच भी बनाव रखी है।
    भारते के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उर्फ दादा के 4 मंज़िले घर में 48 कमरे हैं जिसे एंटीक फ़र्नीचर से सजाया गया है। दादा ने गर में एक क्रिकेट पिच भी बनाव रखी है।
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और ग़ज़ब के बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के घर में सात कमरे हैं। इसके अलावा एक मिनी थिएटर, पूल, बिलियर्ड रुम और टेनिस कोर्ट भी है। पोंटिंग IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते थे लेकिन अब वह इसके प्रमुख कोच हैं।
    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और ग़ज़ब के बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के घर में सात कमरे हैं। इसके अलावा एक मिनी थिएटर, पूल, बिलियर्ड रुम और टेनिस कोर्ट भी है। पोंटिंग IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते थे लेकिन अब वह इसके प्रमुख कोच हैं।
  • वेस्ट इंडीज़ के तूफ़ानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल शौकीन तबियत के इंसान हैं जिन्हें लग्ज़री लाइफ पसंद है। जमैका हिल पर उनका तिमंज़िला घर है जिसमें  एक थिएटर, डांस रुम और स्विमिंग पूल है। माना जाता है कि ये सबसे मंहगे घरों में से एक है।
    वेस्ट इंडीज़ के तूफ़ानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल शौकीन तबियत के इंसान हैं जिन्हें लग्ज़री लाइफ पसंद है। जमैका हिल पर उनका तिमंज़िला घर है जिसमें एक थिएटर, डांस रुम और स्विमिंग पूल है। माना जाता है कि ये सबसे मंहगे घरों में से एक है।
  • ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के घर की क़ीमत 6.4 मिलियन डॉलर बताई जाती है जिसमें 5 विशाल कमरे और 4 बाथरुम हैं।
    ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के घर की क़ीमत 6.4 मिलियन डॉलर बताई जाती है जिसमें 5 विशाल कमरे और 4 बाथरुम हैं।
  • आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शैन वॉटसन का घर भी बहुत शानदार है जिसमें चार कमरे और एक मिनी स्विमिंग पूल है. इसकी क़ीमत 45 करोड़ रुपए बताई जाती है। वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते हैं।
    आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शैन वॉटसन का घर भी बहुत शानदार है जिसमें चार कमरे और एक मिनी स्विमिंग पूल है. इसकी क़ीमत 45 करोड़ रुपए बताई जाती है। वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते हैं।
  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ों में से एक कुमार संगकारा का धर की दो ख़ासियत हैं, एक तो पूरे घर में सुंदर वुडन वर्क किया हुआ है और पूरे घर को सफेद रंग से रंगा गया है। इसके अलावा इसके चारों तरफ बाग़ीचें हैं।
    श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ों में से एक कुमार संगकारा का धर की दो ख़ासियत हैं, एक तो पूरे घर में सुंदर वुडन वर्क किया हुआ है और पूरे घर को सफेद रंग से रंगा गया है। इसके अलावा इसके चारों तरफ बाग़ीचें हैं।