Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं ये अद्भुत 5 क्रिकेट रिकॉर्ड्स

गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं ये अद्भुत 5 क्रिकेट रिकॉर्ड्स

India TV Sports Desk
Published : April 27, 2016 19:28 IST
  • गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक प्रतिष्ठित किताब है जिसमें दुनिया भर के रिकार्ड्स दर्ज होते रहते हैं। क्रिकेट का खेल की दुनियां में एक स्थान है और इस खेल से भी जुड़े हैं कई रिकॉर्ड्स। गिनीज़ बुक में यूं तो क्रिकेट को लेकर 26 रिकार्ड्स हैं लेकिन हम यहां आपको बताने जा रहे हैं 5 कमाल के रिकॉर्ड्स।
    गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक प्रतिष्ठित किताब है जिसमें दुनिया भर के रिकार्ड्स दर्ज होते रहते हैं। क्रिकेट का खेल की दुनियां में एक स्थान है और इस खेल से भी जुड़े हैं कई रिकॉर्ड्स। गिनीज़ बुक में यूं तो क्रिकेट को लेकर 26 रिकार्ड्स हैं लेकिन हम यहां आपको बताने जा रहे हैं 5 कमाल के रिकॉर्ड्स।
  • सबसे मंहगा बल्ला टीम इंडिया (वनडे, टी20) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रहा है। उनका बल्ला 2011 में लंदन में एक नीलामी में 83 लाख 87 हज़ार 7 हज़ार 340 रुपये में बिका था। इसे आर.के. ग्लोबल शैयर्स एण्ड सिक्यूरिटीज़ लिमिटेड (इंडिया) ने ख़रीदा था। इस बैट से धोनी ने 2 अप्रैल 2011 को विश्व कप फ़ाइनल में छक्का लगाकर ख़िताब जीता था।
    सबसे मंहगा बल्ला टीम इंडिया (वनडे, टी20) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रहा है। उनका बल्ला 2011 में लंदन में एक नीलामी में 83 लाख 87 हज़ार 7 हज़ार 340 रुपये में बिका था। इसे आर.के. ग्लोबल शैयर्स एण्ड सिक्यूरिटीज़ लिमिटेड (इंडिया) ने ख़रीदा था। इस बैट से धोनी ने 2 अप्रैल 2011 को विश्व कप फ़ाइनल में छक्का लगाकर ख़िताब जीता था।
  • जब विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है तो ज़ेहन में एक ही नाम आता है और वो है सचिन तेंदुलकर का। सचिन ने 22 फ़रवरी 1992 और 2 अप्रैल 2011 के बीच आयोजित विश्व कप में 44 पारियों में 2,278 रन बनाए हैं जो रिकॉर्ड है।
    जब विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है तो ज़ेहन में एक ही नाम आता है और वो है सचिन तेंदुलकर का। सचिन ने 22 फ़रवरी 1992 और 2 अप्रैल 2011 के बीच आयोजित विश्व कप में 44 पारियों में 2,278 रन बनाए हैं जो रिकॉर्ड है।
  • नेपाल के मेहबूब आलम सीमित ओवरों के ICC अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले बॉलर हैं। ये विकेट उन्होंने 2008 में ICC की विश्व क्रिकेट लीग डिवीज़न में मोज़ाम्बीक के ख़िलाफ़ लिये थे। वैसे इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले भी एक पारी में दस विकेट ले चुके हैं लेकिन वो टेस्ट मैच थे न कि सीमित ओवर के मैच।
    नेपाल के मेहबूब आलम सीमित ओवरों के ICC अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले बॉलर हैं। ये विकेट उन्होंने 2008 में ICC की विश्व क्रिकेट लीग डिवीज़न में मोज़ाम्बीक के ख़िलाफ़ लिये थे। वैसे इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले भी एक पारी में दस विकेट ले चुके हैं लेकिन वो टेस्ट मैच थे न कि सीमित ओवर के मैच।
  • बॉम्बे के गवर्नर राजा महाराज सिंह प्रथम श्रेणी का क्रिकेट मैच खेलने वाले सबसे बुज़ुर्ग खिलाड़ी थे। उन्होंने 25-27 नवंबर 1950 को बॉम्बे में जब मैच खेला तब वह 72 साल और 192 दिन के थे। उन्होंने 4 रन बनाए थे।
    बॉम्बे के गवर्नर राजा महाराज सिंह प्रथम श्रेणी का क्रिकेट मैच खेलने वाले सबसे बुज़ुर्ग खिलाड़ी थे। उन्होंने 25-27 नवंबर 1950 को बॉम्बे में जब मैच खेला तब वह 72 साल और 192 दिन के थे। उन्होंने 4 रन बनाए थे।
  • साउथ अफ़्रीका के ग्रीम स्मिथ बतौर कप्तान 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कप्तान की हैसियत से अपना 100वां मैच एक फरवरी 2013 को जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह देश के पहले युवा कप्तान भी थे।
    साउथ अफ़्रीका के ग्रीम स्मिथ बतौर कप्तान 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कप्तान की हैसियत से अपना 100वां मैच एक फरवरी 2013 को जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह देश के पहले युवा कप्तान भी थे।