Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेल्फी वर्ल्ड
  4. इंडिया टीवी के जरिए लोगों ने बनाया Mother's Day को खास, सेल्फी शेयर कर जाहिर किए मां के लिए जज्बात

इंडिया टीवी के जरिए लोगों ने बनाया Mother's Day को खास, सेल्फी शेयर कर जाहिर किए मां के लिए जज्बात

Edited by: Himanshu Tiwari
Updated : May 08, 2022 22:31 IST
  • इंडिया टीवी ने अपनी मुहीम #MeriMaaMeriTaqat के जरिए मदर्स डे को खास बना दिया है। आपमे से कई लोगों ने अपनी मां के साथ तस्वीरें भेजीं और उनके साथ बिताए पलों को इंडिया टीवी के साथ साझा किया।
    Image Source : India TV

    इंडिया टीवी ने अपनी मुहीम #MeriMaaMeriTaqat के जरिए मदर्स डे को खास बना दिया है। आपमे से कई लोगों ने अपनी मां के साथ तस्वीरें भेजीं और उनके साथ बिताए पलों को इंडिया टीवी के साथ साझा किया।

  • आइए देखते हैं इंडिया टीवी की मुहीम #MeriMaaMeriTaqat के जरिए मिली तस्वीर को, जिसके जरिए उन्होंने मां के लिए अपने जज्बात शेयर किए हैं। 
    Image Source : Twitter/Pankaj Shrivastav

    आइए देखते हैं इंडिया टीवी की मुहीम #MeriMaaMeriTaqat के जरिए मिली तस्वीर को, जिसके जरिए उन्होंने मां के लिए अपने जज्बात शेयर किए हैं। 

  • मां जिंदगी को सुकून से भर देती है, उंगली पकड़कर चलना सिखाती है, हमारी खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है। 
    Image Source : Twitter/Meenakshi Joshi

    मां जिंदगी को सुकून से भर देती है, उंगली पकड़कर चलना सिखाती है, हमारी खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है। 

  •  
परिवार की हर जरूरत का ख्याल रखती है। मदर्स डे के मौके पर कई लोग अपनी मां को बाहर ले जाते हैं
    Image Source : Twitter/Jyoti Mishra

     

    परिवार की हर जरूरत का ख्याल रखती है। मदर्स डे के मौके पर कई लोग अपनी मां को बाहर ले जाते हैं

  • जबकि कुछ लोग उन्हें गिफ्ट देकर या उनके लिए कुछ अलग करके या कुछ डिश बनाकर उन्हें खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं। 
    Image Source : Twitter/Khusboo Rawal

    जबकि कुछ लोग उन्हें गिफ्ट देकर या उनके लिए कुछ अलग करके या कुछ डिश बनाकर उन्हें खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं। 

  • हालांकि मां का आभार व्यक्त करने के लिए जीवन भी कम पड़ जाता है लेकिन फिर भी उनके लिए एक ऐसा दिन बनाया गया है, जिस दिन उन्हें स्पेशल फील कराया जाए। 
    Image Source : Twitter/Jyotsna Patani

    हालांकि मां का आभार व्यक्त करने के लिए जीवन भी कम पड़ जाता है लेकिन फिर भी उनके लिए एक ऐसा दिन बनाया गया है, जिस दिन उन्हें स्पेशल फील कराया जाए। 

  •  
ऐसे में आज मदर्स डे के मौके पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने का समय है जो बिना शर्त पूरे जीवन अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और आशीर्वाद देती हैं।
    Image Source : Twitter/Sushma Pandey

     

    ऐसे में आज मदर्स डे के मौके पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने का समय है जो बिना शर्त पूरे जीवन अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और आशीर्वाद देती हैं।

  • इस तरह अपनी तस्वीरों को इंडिया टीवी के साथ आज अपने मदर्स डे पर अपने मां के लिए जज्बात साझा किए।
    Image Source : Twitter/Jyoti Jaiswal

    इस तरह अपनी तस्वीरों को इंडिया टीवी के साथ आज अपने मदर्स डे पर अपने मां के लिए जज्बात साझा किए।