इंडिया टीवी ने अपनी मुहीम #MeriMaaMeriTaqat के जरिए मदर्स डे को खास बना दिया है। आपमे से कई लोगों ने अपनी मां के साथ तस्वीरें भेजीं और उनके साथ बिताए पलों को इंडिया टीवी के साथ साझा किया।
Image Source : Twitter/Pankaj Shrivastav
आइए देखते हैं इंडिया टीवी की मुहीम #MeriMaaMeriTaqat के जरिए मिली तस्वीर को, जिसके जरिए उन्होंने मां के लिए अपने जज्बात शेयर किए हैं।
Image Source : Twitter/Meenakshi Joshi
मां जिंदगी को सुकून से भर देती है, उंगली पकड़कर चलना सिखाती है, हमारी खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है।
Image Source : Twitter/Jyoti Mishra
परिवार की हर जरूरत का ख्याल रखती है। मदर्स डे के मौके पर कई लोग अपनी मां को बाहर ले जाते हैं
Image Source : Twitter/Khusboo Rawal
जबकि कुछ लोग उन्हें गिफ्ट देकर या उनके लिए कुछ अलग करके या कुछ डिश बनाकर उन्हें खास महसूस कराने की कोशिश करते हैं।
Image Source : Twitter/Jyotsna Patani
हालांकि मां का आभार व्यक्त करने के लिए जीवन भी कम पड़ जाता है लेकिन फिर भी उनके लिए एक ऐसा दिन बनाया गया है, जिस दिन उन्हें स्पेशल फील कराया जाए।
Image Source : Twitter/Sushma Pandey
ऐसे में आज मदर्स डे के मौके पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने का समय है जो बिना शर्त पूरे जीवन अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और आशीर्वाद देती हैं।
Image Source : Twitter/Jyoti Jaiswal
इस तरह अपनी तस्वीरों को इंडिया टीवी के साथ आज अपने मदर्स डे पर अपने मां के लिए जज्बात साझा किए।