Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. In Pics: दूर देश से आए हैं ये खूबसूरत पक्षी, जानें किस प्रदेश में डाला है डेरा

In Pics: दूर देश से आए हैं ये खूबसूरत पक्षी, जानें किस प्रदेश में डाला है डेरा

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX Published on: December 03, 2024 17:31 IST
  • इन दिनों देश में कुछ विदेशी मेहमान आए हुए हैं। इन विदेशी मेहमानों में से एक जोड़ा आपको यहां नजर आ रहा है। अब आपको बताते हैं कि आखिर ये प्यारे मेहमान आए कहां से हैं।
    Image Source : PTI
    इन दिनों देश में कुछ विदेशी मेहमान आए हुए हैं। इन विदेशी मेहमानों में से एक जोड़ा आपको यहां नजर आ रहा है। अब आपको बताते हैं कि आखिर ये प्यारे मेहमान आए कहां से हैं।
  • अक्टूबर से लेकर अप्रैल के बीच देश में कई प्रजातियों के पक्षी आते हैं। इनमें से ज्यादातर साइबेरिया, चीन और पूर्वी यूरोप से आए होते हैं।
    Image Source : PTI
    अक्टूबर से लेकर अप्रैल के बीच देश में कई प्रजातियों के पक्षी आते हैं। इनमें से ज्यादातर साइबेरिया, चीन और पूर्वी यूरोप से आए होते हैं।
  • फिलहाल इन पक्षियों ने अपना ठिकाना जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा को बनाया हुआ है। इस इलाके में आकर ये पक्षी प्रजनन करते हैं, और यहां इन्हें खाने-पीने का सामान भी प्रचुर मात्रा में मिलता है।
    Image Source : PTI
    फिलहाल इन पक्षियों ने अपना ठिकाना जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा को बनाया हुआ है। इस इलाके में आकर ये पक्षी प्रजनन करते हैं, और यहां इन्हें खाने-पीने का सामान भी प्रचुर मात्रा में मिलता है।
  • बाहर से आने वाले इन पक्षियों में आपको मैलार्ड, ग्रेलैग बत्तख, पिनटेल आदि मिलेंगे। बता दें कि इस मौसम में पक्षियों की कुल 90 से भी ज्यादा प्रजातियां दुनिया के अलग-अलग इलाकों से घाटी का रुख करती हैं।
    Image Source : PTI
    बाहर से आने वाले इन पक्षियों में आपको मैलार्ड, ग्रेलैग बत्तख, पिनटेल आदि मिलेंगे। बता दें कि इस मौसम में पक्षियों की कुल 90 से भी ज्यादा प्रजातियां दुनिया के अलग-अलग इलाकों से घाटी का रुख करती हैं।
  • इन पक्षियों के आने से पूरे इलाके में बहार आ जाती है। आपको जो पक्षी नजर आ रहे हैं वे इस समय जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में अपना डेरा जमाए हुए हैं।
    Image Source : PTI
    इन पक्षियों के आने से पूरे इलाके में बहार आ जाती है। आपको जो पक्षी नजर आ रहे हैं वे इस समय जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में अपना डेरा जमाए हुए हैं।
  • अब इस विदेशी बत्तख को ही ले लीजिए। ये जनाब शायद खाने की तलाश कर रहे हैं। इनके अपने इलाके में इस समय बर्फ जमी होगी लेकिन यहां इनके लिए काफी खाना है।
    Image Source : PTI
    अब इस विदेशी बत्तख को ही ले लीजिए। ये जनाब शायद खाने की तलाश कर रहे हैं। इनके अपने इलाके में इस समय बर्फ जमी होगी लेकिन यहां इनके लिए काफी खाना है।