Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. तस्वीरें: PWD मंत्री बनते ही एक्शन में आए प्रवेश वर्मा, किया इस खास प्रोजेक्ट का निरीक्षण

तस्वीरें: PWD मंत्री बनते ही एक्शन में आए प्रवेश वर्मा, किया इस खास प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX Published on: February 22, 2025 18:43 IST
  • दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली के बारापुला फेज-3 को लेकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
    Image Source : x.com/p_sahibsingh
    दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली के बारापुला फेज-3 को लेकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
  • इस मौके पर प्रवेश वर्मा हर चीज का बारीकी से परीक्षण करते नजर आए। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों से भी बात की और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की।
    Image Source : PTI
    इस मौके पर प्रवेश वर्मा हर चीज का बारीकी से परीक्षण करते नजर आए। उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों से भी बात की और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की।
  • प्रवेश वर्मा ने बारापुला फेज-3 पर काम कर रहे मजदूरों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। PWD मंत्री को अपने बीच पाकर मजदूर खुश नजर आ रहे थे।
    Image Source : PTI
    प्रवेश वर्मा ने बारापुला फेज-3 पर काम कर रहे मजदूरों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। PWD मंत्री को अपने बीच पाकर मजदूर खुश नजर आ रहे थे।
  • प्रवेश वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए X पर कहा, 'दिल्ली के बारापूला फेज-3 सराय काले खां से मयूर विहार तक ब्रिज निर्माण कार्य, वित्तीय व अन्य समस्याओं के कारण रुका हुआ था।'
    Image Source : PTI
    प्रवेश वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए X पर कहा, 'दिल्ली के बारापूला फेज-3 सराय काले खां से मयूर विहार तक ब्रिज निर्माण कार्य, वित्तीय व अन्य समस्याओं के कारण रुका हुआ था।'
  • वर्मा ने कहा, 'आज PWD अधिकारियों और निर्माण कार्य देख रही L&T के अधिकारियों के साथ निरिक्षण कर पूरी जानकारी ली और उन्हें निर्माण कार्य को जल्द पूरे करने के दिशा निर्देश दिये।'
    Image Source : PTI
    वर्मा ने कहा, 'आज PWD अधिकारियों और निर्माण कार्य देख रही L&T के अधिकारियों के साथ निरिक्षण कर पूरी जानकारी ली और उन्हें निर्माण कार्य को जल्द पूरे करने के दिशा निर्देश दिये।'
  • PWD मंत्री ने अपनी सरकार के संकल्प की बात करते हुए कहा, 'हर कोने में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों और हमारा संकल्प है कि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े, क्षेत्र का निरंतर विकास हो।'
    Image Source : PTI
    PWD मंत्री ने अपनी सरकार के संकल्प की बात करते हुए कहा, 'हर कोने में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों और हमारा संकल्प है कि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े, क्षेत्र का निरंतर विकास हो।'
  • प्रवेश वर्मा ने कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व केवल सपने नहीं दिखाता, बल्कि उन्हें हकीकत में बदलने का कार्य भी करता है।'
    Image Source : PTI
    प्रवेश वर्मा ने कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व केवल सपने नहीं दिखाता, बल्कि उन्हें हकीकत में बदलने का कार्य भी करता है।'
  • वर्मा ने कहा, 'हम आपके सहयोग से क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं। जनकल्याण के ये कार्य नागरिकों को सुगम यातायात व स्वच्छ परिवेश प्रदान करेंगे।'
    Image Source : PTI
    वर्मा ने कहा, 'हम आपके सहयोग से क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं। जनकल्याण के ये कार्य नागरिकों को सुगम यातायात व स्वच्छ परिवेश प्रदान करेंगे।'