हिमाचल प्रदेश बर्फ की सफेद चादर ओढ़ता जा रहा है और साथ में बढ़ने लगी हैं दुश्वारियां। सोलंग वैली में अटल टनल के पास फंसी करीब एक हजार गाड़ियों के लिए बड़ी मुश्किल रास्ता बनाया गया।
Image Source : india tv
पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा जिसके बाद बर्फबारी में फंसी टूरिस्ट की गाड़ियों को निकाला जा सका। बर्फबारी की वजह से अटल टलन के दोनों छोर पर जबरदस्त जाम लग गया जिसमें सैकड़ों गाड़ियां फंस गई।
Image Source : india tv
बर्फबारी की वजह से अचानक सैलानी मनाली की ओर जाने लगे लेकिन रास्ते में बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही थीं। इसकी वजह से पूरी टनल में जाम की स्थिति बन गई।
Image Source : india tv
ज्यादातर पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं। बर्फ पड़ते ही पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और उनकी तादाद में भी इजाफा होना शुरू हो गया है।
Image Source : india tv
कुल्लू में भी स्नो फॉल देखने को मिला। विंटर वंडरलैंड में कई सालों बाद दिसंबर में इतनी ज्यादा बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फ पड़ने के बाद से ही ठंड में काफी इजाफा हुआ है और ठिठुरन बढ़ गई है।
Image Source : india tv
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्नोफॉल देखने आए टूरिस्ट के चेहरे खिल उठे। पीर पंजाल और सोलंग वैली से भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली।
Image Source : pti
शिमला में क्रिसमस से पहले सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सैलानियों में जोश भर दिया और उनके चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में शिमला व ऊंचाई वाले इलाकों में 27 व 28 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना है।