-
Image Source : pti
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर देश दुनिया में उत्साह देखा जा रहा है। महाकुंभ में कैसे पहुंचे, क्या है तरीका..इत्यादि जानने को उत्साही श्रद्धालु इंटरनेट पर वेबसाइट और पोर्टल पर क्या खंगाल रहे हैं, ये जानकर आपको भी खुशी होगी।
-
Image Source : pti
महाकुंभ की वेबसाइट लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। तभी तो चार जनवरी तक भारत ही नहीं 180 से ज्यादा देशों के 3.3 करोड़ लोगों ने ये वेबसाइट खंगाली है।
-
Image Source : pti
महाकुंभ वेबसाइट की टीम के अनुसार, चार जनवरी तक 3.35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वेबसाइट पर आए हैं।
-
Image Source : pti
183 देशों और 6 हजार से ज्यादा शहरों से लोग महाकुंभ की वेबसाइट सर्च कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर टॉप-5 देशों में पहला नंबर भारत का है और फिर इनमें यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका एशिया के लोग भी शामिल हैं।
-
Image Source : pti
अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा से भी महाकुंभ सर्च करने वाले लोग ज्यादा हैं। जैसे जैसे महाकुंभ पास आ रहा है, रोजाना लाखों में यूजर्स पहुंच रहे हैं।
-
Image Source : pti
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म बने हैं, महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट भी इसमें शामिल है। जो लोगों को लाभ पहुंचा रही है, जानकारियां दे रही है।
-
Image Source : pti
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज में महाकुंभ की वेबसाइट को लांच किया था।
-
Image Source : pti
इस वेबसाइट पर श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेला से जुड़ी सारी जानकारी हैं।
-
Image Source : pti
महाकुंभ की वेबसाइट पर परंपरा, कुंभ की महत्ता, आध्यात्मिक गुरु और कुंभ से जुड़े अध्ययन की विस्तृत जानकारी है।
-
Image Source : pti
वेबसाइट पर महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व, क्या करें-क्या नहीं और शहर के घूमने की जगहों के बारे में बताया गया है और साथ ही ट्रैवल और स्टे, गैलरी जैसी नई अपडेट्स भी हैं।