Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. Mahakumbh 2025: स्वर्ग से सुंदर बना प्रयागराज, साधु-संतों की हो गई एंट्री, देखें एक से बढ़कर एक तस्वीरें

Mahakumbh 2025: स्वर्ग से सुंदर बना प्रयागराज, साधु-संतों की हो गई एंट्री, देखें एक से बढ़कर एक तस्वीरें

Avinash Rai Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61 Updated on: January 09, 2025 8:39 IST
  • Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से प्रयागराज में चल रही हैं। इस बीच देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा प्रयागराज में लगने लगा है। साधु-संतों का प्रयागराज में ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा है। बता दें कि साधु-संत व संगम पर बने छावनी की तरफ बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि 13 जनवरी से महाकुंभ के शाही स्नान की शुरुआत होने जा रही है।
    Image Source : PTI
    Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से प्रयागराज में चल रही हैं। इस बीच देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा प्रयागराज में लगने लगा है। साधु-संतों का प्रयागराज में ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा है। बता दें कि साधु-संत व संगम पर बने छावनी की तरफ बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि 13 जनवरी से महाकुंभ के शाही स्नान की शुरुआत होने जा रही है।
  • प्रयागराज में बुधवार को श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा का शाही प्रवेश हुआ। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे।
    Image Source : PTI
    प्रयागराज में बुधवार को श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा का शाही प्रवेश हुआ। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे।
  • महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बुधवार यानी 8 जनवरी को महाकुंभ मेला से पहले गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बुधवार यानी 8 जनवरी को महाकुंभ मेला से पहले गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।
  • महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत और साधु बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की ओर शाही प्रवेश जुलूस छावनी में प्रवेश करते हुए।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत और साधु बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की ओर शाही प्रवेश जुलूस छावनी में प्रवेश करते हुए।
  • 8 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े ने प्रयागराज में प्रवेश किया। छावनी की तरफ जा रहे साधु-संत।
    Image Source : PTI
    8 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े ने प्रयागराज में प्रवेश किया। छावनी की तरफ जा रहे साधु-संत।
  • महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में तैयारियां पूरी हैं। देश भर व विदेशों से भी श्रद्धालु व साधु संत संगम पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रयागराज आने वाले यात्रियों को ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में तैयारियां पूरी हैं। देश भर व विदेशों से भी श्रद्धालु व साधु संत संगम पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रयागराज आने वाले यात्रियों को ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है।
  • महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज के महाकुंभ मेला से पहले पेशवाई जुलूस ने प्रयागराज में प्रवेश किया। इस दौरान श्री निरंजनी अखाड़ा पंचायती के साधुओं-संतों की तस्वीर।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज के महाकुंभ मेला से पहले पेशवाई जुलूस ने प्रयागराज में प्रवेश किया। इस दौरान श्री निरंजनी अखाड़ा पंचायती के साधुओं-संतों की तस्वीर।
  • महाकुंभ 2025 का प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 4 जनवरी को श्री निरंजनी अखाड़ा के नागा साधुओं ने प्रयागराज में प्रवेश किया और इस दौरान होने वाले जुलूस में शामिल हुए।
    Image Source : PTI
    महाकुंभ 2025 का प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 4 जनवरी को श्री निरंजनी अखाड़ा के नागा साधुओं ने प्रयागराज में प्रवेश किया और इस दौरान होने वाले जुलूस में शामिल हुए।