Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. Mahakumbh 2025: ADG-कानून व्यवस्था ने किया प्रयागराज का दौरा, घुड़सवारी करते हुए लिया संगम क्षेत्र का जायजा

Mahakumbh 2025: ADG-कानून व्यवस्था ने किया प्रयागराज का दौरा, घुड़सवारी करते हुए लिया संगम क्षेत्र का जायजा

Reported By : Ruchi Kumar Written By : Rituraj Tripathi Updated on: December 25, 2024 0:04 IST
  • Kumbh Mela 2025: ADG-कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया और संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घुड़सवारी करते हुए संगम क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लिया व कुम्भ की सुरक्षा के संबंध में पत्रकारों से बात करते बताया कि पुलिस महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
    Image Source : INDIA TV
    Kumbh Mela 2025: ADG-कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया और संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घुड़सवारी करते हुए संगम क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लिया व कुम्भ की सुरक्षा के संबंध में पत्रकारों से बात करते बताया कि पुलिस महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए और आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर के साथ पुलिस के आला अधिकारियों एवं मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
    Image Source : INDIA TV
    एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए और आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर के साथ पुलिस के आला अधिकारियों एवं मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
  • महाकुंभ क्षेत्र में सात स्तरीय सुरक्षा कवच स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें जल, थल, और नभ से निगरानी की जाएगी। ड्रोन की तैनाती, फेस रिकॉग्निशन कैमरों और सुरक्षा कैमरों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।
    Image Source : INDIA TV
    महाकुंभ क्षेत्र में सात स्तरीय सुरक्षा कवच स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें जल, थल, और नभ से निगरानी की जाएगी। ड्रोन की तैनाती, फेस रिकॉग्निशन कैमरों और सुरक्षा कैमरों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।
  • भीड़ और वाहन प्रबंधन के लिए एआई आधारित कैमरों का उपयोग किया जाएगा। ये कैमरे कुंभ मेले में भीड़ की निगरानी और यातायात प्रबंधन में मदद करेंगे। महाकुंभ में साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत साइबर हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं।
    Image Source : INDIA TV
    भीड़ और वाहन प्रबंधन के लिए एआई आधारित कैमरों का उपयोग किया जाएगा। ये कैमरे कुंभ मेले में भीड़ की निगरानी और यातायात प्रबंधन में मदद करेंगे। महाकुंभ में साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत साइबर हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं।
  • प्रयागराज आने वाले सभी रूटों पर होल्डिंग एरिया चिन्हित कर बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा यातायात और भीड़ प्रबंधन के उपाय किए गए हैं।
    Image Source : INDIA TV
    प्रयागराज आने वाले सभी रूटों पर होल्डिंग एरिया चिन्हित कर बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा यातायात और भीड़ प्रबंधन के उपाय किए गए हैं।
  • एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कुंभ मेले में आए पुलिसकर्मियों के खान-पान और रहने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
    Image Source : INDIA TV
    एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कुंभ मेले में आए पुलिसकर्मियों के खान-पान और रहने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।