Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. श्रीनगर के खानियार में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ढेर, देखें एनकाउंटर की तस्वीरें

श्रीनगर के खानियार में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ढेर, देखें एनकाउंटर की तस्वीरें

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1 Updated on: November 02, 2024 23:06 IST
  • श्रीनगर के खानियार में खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया। इस दौरान हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को ढेर कर दिया।
    Image Source : PTI
    श्रीनगर के खानियार में खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया। इस दौरान हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को ढेर कर दिया।
  • सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
    Image Source : PTI
    सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
  • अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखा। इसी बीच फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को ढेर कर दिया।
    Image Source : PTI
    अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखा। इसी बीच फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को ढेर कर दिया।
  • मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें (घायलों को) सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
    Image Source : PTI
    मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें (घायलों को) सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
  • मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उउसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह यहां लश्कर का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था। उस्मान घाटी में काफी समय से सक्रिय था और कई हमलों में शामिल था। उन्होंने कहा कि उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर के लिए एक
    Image Source : FILE/INDIA TV
    मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उउसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह यहां लश्कर का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था। उस्मान घाटी में काफी समय से सक्रिय था और कई हमलों में शामिल था। उन्होंने कहा कि उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर के लिए एक "बड़ा झटका" है।
  • आतंकी उस्मान पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था।अक्टूबर 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा, “उस्मान पाकिस्तान में स्थित टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल का करीबी था।
    Image Source : ANI
    आतंकी उस्मान पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था।अक्टूबर 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा, “उस्मान पाकिस्तान में स्थित टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल का करीबी था।
  • सुरक्षा बलों ने खानियार एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी के पास से अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। एनकाउंटर के दौरान इन अत्याधुनिक हथियारों से आतंकियों ने सुरक्षबलों पर जमकर गोलियां बरसाईं। लेकिन सुरक्षाबलों ने इन्हें मार गिराया।
    Image Source : INDIA TV
    सुरक्षा बलों ने खानियार एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी के पास से अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। एनकाउंटर के दौरान इन अत्याधुनिक हथियारों से आतंकियों ने सुरक्षबलों पर जमकर गोलियां बरसाईं। लेकिन सुरक्षाबलों ने इन्हें मार गिराया।
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
    Image Source : PTI
    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।