उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फवारी के बीच चमोली जिले में बदरीनाथ के पास माणा में गुरुवार को हिमखंड टूटने से वहां रह रहे 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए।
Image Source : India TV
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 57 में से 16 मजदूरों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव दल मौजूद है लेकिन भारी बर्फबारी के चलते राहत और बचाव के काम में करने में परेशानी आ रही है। हालांकि भारतीय सेना के सूर्या कमांड के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
Image Source : India TV
बता दें कि जहां यह हादसा हुआ है वहां हेलीकॉप्टर भी नहीं जा सकता है। यह एक ऐसा इलाका है जो नो नेटवर्क जोन है और यहां सेटेलाइट फोन भी वहां पर काम नहीं कर रहे हैं।
Image Source : India TV
हालांकि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बचावकर्मी बर्फ में दबे मजदूरों की तलाश में जुटे हुए हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिलहाल वहां क्या हालात होंगे। इन सभी तस्वीरों में भारतीय सेना की सूर्या कमांड के बहादुर जवान नजर आ रहे हैं।
Image Source : India TV
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया है कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, DG ITBP और DG NDRF से उन्होंने बात की है। गृह मंत्री ने कहा कि हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है।
Image Source : India TV
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।