जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में दिवाली के मौके पर LoC पर लगी बाड़ पर दीप जलाता सेना का एक जवान। देश के ये वीर जवान सरहद पर टिके रहते हैं तभी देश में लोग इतने हर्षोल्लास के साथ दिवाली मान पाते हैं। LoC पर लगी बाड़ पर दीप जलाता भारतीय सेना का एक और जवान। यह तस्वीर इस खास जगह पर मनाई जाने वाली दिवाली की पूरी कहानी कह देती है। LoC पर चाहे कितना भी तनाव पसरा हो, हमारे सैनिकों की मुस्कुराहट बताती है कि वे हर चुनौती से निपटने के लिए हमेशा पूरी तरह मुस्तैद रहते हैं। दिवाली के मौके पर मुंह मीठा करना तो बनता है। जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते जवान। इंडियन आर्मी की दिवाली हो और आतिशबाजी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आतिशबाजी का यह खूबसूरत नजारा भी LoC से ही है। दीप जलाते हुए ये 2 जवान आपस में क्या बात कर रहे होंगे? लोग कहीं भी हों, त्योहार के मौके पर उन्हें अपना घर तो जरूर ही याद आता है। LoC पर असत्य पर सत्य की, अंधियारे पर उजियारे की जीत के प्रतीक दीपक को बाड़ पर लगाता एक जवान। दिवाली का मौका हो तो थोड़ा-बहुत नाच गाना भी बनता है। जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अपनी दिवाली जवानों ने कुछ इस अंदाज में भी मनाई।