PHOTOS: अटारी-वाघा बॉर्डर पर कैसी रही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, BSF के जवानों ने बांधा समां
PHOTOS: अटारी-वाघा बॉर्डर पर कैसी रही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, BSF के जवानों ने बांधा समां
Edited By: Amar Deep Updated on: January 27, 2025 12:40 IST
Image Source : PTI
76वें गणतंत्र दिवस की शाम को अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाक सीमा पर आयोजित होता है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान यहां पहुचे लोगों को देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिला।
Image Source : PTI
इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में BSF के जवानों ने देशभक्ति से भर देने वाले एक्शन दिखाए। इस दौरान भारतीय जवानों के जोशीले नारे, परेड और देशभक्ति भरे माहौल ने हर किसी का मन मोह लिया।
Image Source : PTI
इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार बिगुल की धुन को भी शामिल किया गया। छह फीट से ऊंचे कद वाले बीएसएफ जवानों ने अपने पैर पटककर ऐसी आवाज पैदा की पूरा आसमान गूंजायमान हो गया।
Image Source : PTI
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए पहुंचे हजारों दर्शकों में उत्साह का माहौल था। इस दौरान भारतीय दर्शकों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाकर जवानों का उत्साह बढ़ाया।
Image Source : PTI
बता दें कि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अटारी वाला हिस्सा भारत में और वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में स्थित है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत की तरफ से बीएसएफ के जवानों का जोशीला एक्शन देखने को मिलता है।
Image Source : PTI
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सुबह कर्तव्य पथ पर समारोह का आयोजन किया गया। वहीं अटारी-वाघा बॉर्डर पर साल 1959 में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का सबसे पहले आयोजन हुआ था। इसे देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक यहां आते हैं।