पूरे भारत में 2025 के स्वागत की तैयारी हो रही है। नए साल का दुनिया के कई देशों में आगाज हो गया है। भारत के अलग-अलग हिस्सों से साल 2024 के आखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें भी आई हैं। यूपी के आगरा में बच्चों ने कुछ इस अंदाज में नए साल को वेलकम किया। कुछ लोगों में साल 2025 का खुमार कुछ यूं सिर चढ़कर बोला कि उन्होंने अपने सिर पर साल 2025 लिखवा लिया। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने नए साल की पूर्व संध्या पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ के 'पद्म विग्रह' की रेत से कलाकृति बनाई। कोलकाता में नए साल का जश्न कुछ ऐसे मनाया जा रहा है। सड़कों पर रंग बिरंगी रोशनी वाली लाइटें लगाई गई हैं। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नववर्ष की पूर्वसंध्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा आरती देखी। कई देशों में नए साल का आगाज हो चुका है। जर्मनी में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले हैं। मुंबई पुलिस ने नए साल 2025 के अवसर पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले हैं। बाजारों में भी आज अच्छी खासी भीड़ देखी गई।