गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के धरमपुर स्थित श्रीमद् राजचंद्र आश्रम का दौरा किया और युगपुरुष श्रीमद् राजचंद्रजी की विराट प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक किया।
Image Source : India TV
महामस्तकाभिषेक के समारोह में अमित शाह ने श्रीमद् राजचंद्रजी के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए उनकी आध्यात्मिक विरासत की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीमद् राजचंद्रजी की प्रतिमाजी का महामस्तकाभिषेक करते समय मुझे गहरे आनंद और शांति की अनुभूति हुई।
Image Source : India TV
अमित शाह ने गुरुदेव राकेशजी की सराहना की, जिनके नेतृत्व में श्रीमद् राजचंद्र मिशन भारतीय मूल्यों और संस्कृति के सार को दुनिया तक पहुंचा रहा है। शाह ने कहा कि आध्यात्मिक मार्गदर्शन हो या सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंद की सहाय करनी हो, पूज्य गुरुदेव श्री राकेशजी के नेतृत्व में श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर ने उत्कृष्ट उदहारण दिया है।
Image Source : India TV
गृह मंत्री अमित शाह ने ‘श्रीमद् राजचंद्र अहिंसा केंद्र’ की आधारशिला का पूजन किया। यह आधारशिला सहानुभूति, प्रेम और करुणा के विकास के लिए समर्पित है।
Image Source : India TV
अमित शाह ने आश्रम के दिव्य जिनमंदिर में प्रार्थना की और पवित्र अनुष्ठानों में भाग लिया। इस मौके पर गुजरात राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, वलसाड के सांसद धवलभाई पटेल और मिशन के उपाध्यक्ष आत्मपित नेमीजी भी उपस्थित थे।
Image Source : India TV
अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि श्रीमद् राजचंद्रजी ने समाज के बीच रहकर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया और यह उनकी महान सेवा है।
Image Source : India TV
राकेशजी ने कहा कि मिशन, भारत सरकार के साथ मिलकर समाज के उत्थान में काम कर रहा है और 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।