Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. नोएडा वालों के लिए खुशखबरी, बनेंगे 11 नए मेट्रो स्टेशन, योगी सरकार ने दी मंजूरी

नोएडा वालों के लिए खुशखबरी, बनेंगे 11 नए मेट्रो स्टेशन, योगी सरकार ने दी मंजूरी

Malaika Imam Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1 Updated on: November 26, 2024 14:04 IST
  • उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V तक 17.435 किमी लंबी एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन से 130 मीटर सड़क पर होने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, जिससे यातायात का प्रवाह सुचारू होगा और यात्रियों का समय भी बच सकेगा।
    Image Source : X
    उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V तक 17.435 किमी लंबी एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन से 130 मीटर सड़क पर होने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, जिससे यातायात का प्रवाह सुचारू होगा और यात्रियों का समय भी बच सकेगा।
  • इस परियोजना की कुल लागत 2,991.60 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें से 394 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। राज्य सरकार नोएडा प्राधिकरण से 40 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 60 प्रतिशत धन आवंटित करेगी।
    Image Source : X
    इस परियोजना की कुल लागत 2,991.60 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें से 394 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। राज्य सरकार नोएडा प्राधिकरण से 40 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 60 प्रतिशत धन आवंटित करेगी।
  • नई मेट्रो लाइन नोएडा सेक्टर- 51 को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V से जोड़ते हुए 17.435 किमी की दूरी तय करेगी। इस रूट में कुल 11 स्टेशन होंगे। वर्तमान में एक्वा लाइन एक ही कॉरिडोर पर काम कर रही है, जिसमें 21 स्टेशन हैं और यह सेक्टर-51 नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है, जो 2019 से ऑपरेशनल है।
    Image Source : PTI
    नई मेट्रो लाइन नोएडा सेक्टर- 51 को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V से जोड़ते हुए 17.435 किमी की दूरी तय करेगी। इस रूट में कुल 11 स्टेशन होंगे। वर्तमान में एक्वा लाइन एक ही कॉरिडोर पर काम कर रही है, जिसमें 21 स्टेशन हैं और यह सेक्टर-51 नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है, जो 2019 से ऑपरेशनल है।
  • इस रूट पर करीब 1.25 लाख यात्रियों के सफर करने की संभावना जताई जा रही है। संशोधित DPR के अनुसार, मेट्रो का रूट पहले से लगभग ढाई किलोमीटर लंबा हो गया है। पहले 14.958 किमी लंबा रूट था, जो अब 17.435 किमी लंबा हो गया है।
    Image Source : X
    इस रूट पर करीब 1.25 लाख यात्रियों के सफर करने की संभावना जताई जा रही है। संशोधित DPR के अनुसार, मेट्रो का रूट पहले से लगभग ढाई किलोमीटर लंबा हो गया है। पहले 14.958 किमी लंबा रूट था, जो अब 17.435 किमी लंबा हो गया है।
  • इस परियोजना के कार्यान्वयन से न केवल यातायात सुविधा में सुधार होगा, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
    Image Source : X
    इस परियोजना के कार्यान्वयन से न केवल यातायात सुविधा में सुधार होगा, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
  • नई मेट्रो रूट पर दिल्ली से आने वाली ब्लू मेट्रो और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाली एक्वा मेट्रो सेक्टर-61 स्टेशन पर आपस में जुड़ेंगी। इससे यात्रियों को मेट्रो बदलने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे यात्रा अनुभव और भी सुविधाजनक और कुशल होगा।
    Image Source : X
    नई मेट्रो रूट पर दिल्ली से आने वाली ब्लू मेट्रो और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाली एक्वा मेट्रो सेक्टर-61 स्टेशन पर आपस में जुड़ेंगी। इससे यात्रियों को मेट्रो बदलने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे यात्रा अनुभव और भी सुविधाजनक और कुशल होगा।
  • नई मेट्रो लाइन के तहत बनने वाले स्टेशन होंगे- सेक्टर-51, सेक्टर-61, सेक्टर-70, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ईकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा और नॉलेज पार्क-V ग्रेटर नोएडा।
    Image Source : X
    नई मेट्रो लाइन के तहत बनने वाले स्टेशन होंगे- सेक्टर-51, सेक्टर-61, सेक्टर-70, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ईकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा और नॉलेज पार्क-V ग्रेटर नोएडा।