-
Image Source : pti
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किराड़ी में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो किया। इस इलाके में पूर्वांचल के ज्यादातर लोग रहते हैं।
-
Image Source : pti
इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि वे अपना वोट बर्बाद न करें और ‘आप’ को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराएं।
-
Image Source : pti
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ किराड़ी में रोड शो में शामिल होते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी (आप) की झाड़ू से भाजपा का सफाया होने जा रहा है।
-
Image Source : X@ArvindKejriwal
सपा प्रमुख ने कहा कि 'झाड़ू' आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न है। उन्होंने कहा कि आपका वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए। भाजपा को हराने के लिए हर वोट ‘आप’ को जाना चाहिए।
-
Image Source : X@ArvindKejriwal
अखिलेश यादव ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ‘आप’ के काम और बिजली और पानी के बिलों में छूट देने वाली योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप इन योजनाओं को खोना चाहते हैं । यहां तक कि भाजपा नेता भी अब कह रहे हैं कि वे आम आदमी पार्टी की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे। वे इन योजनाओं से डरे हुए हैं।
-
Image Source : X@ArvindKejriwal
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह का जनसमर्थन मैं देख रहा हूँ, उससे साफ़ है कि एक बार फिर दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी को ऐतिहासिक बहुमत देने जा रही है। हो सकता है कि इस बार दिल्ली की जनता AAP को 70 की 70 सीटें जिता दे।
-
Image Source : pti
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘आप’ के लिए प्रचार करते हुए हालांकि कांग्रेस का नाम लेने से परहेज किया। कांग्रेस विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का एक घटक दल है।
-
Image Source : X@ArvindKejriwal
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे समर्थन में प्रचार किया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी का तहे दिल से धन्यवाद, जो उन्होंने आज हमारे प्रचार में शामिल होकर आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति को अपना समर्थन दिया।
-
Image Source : X@ArvindKejriwal
केजरीवाल के साथ अखिलेश यादव के रोड शो में सपा के कार्यकर्ता भी पहुंचे। रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई।